Friday, November 18, 2022
HomeGadgetsHonda EM1e Electric Scooter: होंडा ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर,40 Km...

Honda EM1e Electric Scooter: होंडा ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर,40 Km रेंज वाले Honda EM1e के जाने फीचर्स

देश में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा बनाने वाली कंपनी Honda (होंडा) ने EICMA 2022 में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. जिसका नाम Honda EM1 e रखा गया है. यह यूरोपीय बाजार के लिए होंडा कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।. Honda EM1 e 2023 की गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा. होंडा कंपनी का मुख्य लक्ष्य 2025 तक ग्लोबल मार्केट में 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का है. अपने इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है. EM1 Electric Scooter कंपनी की तरफ से ऐसा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि होंडा EM1e को भारतीय बाजार में लाएगी या नहीं.

कितनी है कीमत और किस तारीख पर होगा लांच

Honda EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 के गर्मियों में लॉन्च होगा. लेकिन गर्मी के किस तारीख और किस महीने में लांच होगा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, कम्पनी द्वारा अभी तक इस स्कूटर की कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है. स्कूटर सबसे पहले यूरोप में लॉन्च होगा.

Honda EM1 e के फीचर्स

Honda EM1 e के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह काफी फ्यूचरिस्टिक दिखता है. लेकिन कम से कम, होंडा ने स्कूटर को सबसे अलग बनाने के लिए कोई जोखिम नहीं लिया है. टर्न इंडिकेटर्स को हैंडलबार पर रखा गया है जबकि एलईडी हेडलैम्प यूनिट को फ्रंट एप्रन पर रखा गया है. रियर फुटपेग बॉडीवर्क के साथ बड़े करीने से इंटीग्रेट होते हैं और ग्रैब रेल फंक्शनल भी दिखता है. स्कूटर को शहर के चारों ओर छोटी यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है.

कैसी है इस स्कूटर की रेंज और बैटरी चार्जिंग

सिंगल चार्ज पर बैटरी की रेंज सिर्फ 40 किलो मीटर है. मोबाइल पावर पैक (एमपीपी) (या बैटरी पैक) को विभिन्न तापमानों, ह्यूमिडिटी लेवल (आर्द्रता स्तरों), इम्पैक्ट (प्रभावों) और वाइब्रेशन (कंपनों) का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, एमपीपी एक स्वैपेबल बैटरी है जिसे घर में चार्ज करने के लिए स्कूटर से आसानी से हटाया जा सकता है.

इस स्कूटर के अलावा कंपनी ने 2022 EICMA में  अपने दूसरे प्रोडक्ट्स CMX1100 Redel और CL500 Scrambler बाइक्स को भी पेश किया था इन बाइक्स को भी 2023 में बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments