Monday, November 28, 2022
HomeEntertainmentHoney Singh Divorce: रैपर हनी सिंह और शालिनी तलवार का दस सालो...

Honey Singh Divorce: रैपर हनी सिंह और शालिनी तलवार का दस सालो का रिश्ता टुटा, सिंगर ने दी इतने करोड़ की एलिमनी

रैपर हनी सिंह अपने रैप गानों के लिए लोगो में काफी फेमस है. उनके गानों को लोग बहुत पसंद करते है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार का दस सालो का रिश्ता टूट गया है. क्योंकि उन दोनों का तलाक हो गया है. पिछले साल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में  उनकी पत्नी ने कई आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी थी. तलाक के बाद एक करोड़ रुपये की एलेमनी पर समझौता हुआ है.

शालिनी ने क्या आरोप लगाये थे

शालिनी ने केस दायर करते हुए सिंगर पर आरोप लगाये थे कि पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाकर उनको धोखा किया. तलवार का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके विवाह समारोह की तस्वीरें सामने आने के बाद हनी सिंह घबरा गए और उन्हें बेरहमी से पीटा था. उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने रैपर के खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

हनी सिंह ने क्या कहा था

शालिनी की इस बात पर हनी सिंह ने भी बयां देते हुए कहा था कि, ‘मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगने से मैं बहुत दुखी हूं. मैंने अपने गानों के लिरिक्स की निंदा होने, अपनी हेल्थ के बारे में अफवाह उड़ने और निगेटिव मीडिया कवरेज पर कभी को बयान नहीं दिया. हालांकि इन आरोपों के सामने चुप्पी साधे रखना मुझे ठीक नहीं लगा.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘मैं पिछले 15 सालों से इंडस्ट्री में हूं और मैंने देशभर के म्यूजिशियन और आर्टिस्ट के साथ काम किया है. सभी को पता है कि मेरा रिश्ता मेरी पत्नी के साथ कैसा है. वह मेरे क्रू का पिछले एक दशक से ज्यादा से बड़ा हिस्सा थीं. वह मेरे साथ मीटिंग्स, इवेंट्स और शूट्स पर जाती थीं. मैं इन सभी इल्जामों को खारिज करता हूं. मुझे इस देश की न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है.’

हनी सिंह का हुआ तलाक

गुरुवार को हनी सिंह और शालिनी तलवार के केस को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई. इस बीच दोनों का एक दुसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. जिसके बाद हनी सिंह और शालिनी तलवार का रिश्ता तलाक के मोड़ पर समाप्त हो गया. हालांकि शालिनी ने गुजारा भत्ता एलिमनी के रूप में हनी सिंह से 10 करोड़ रूपए की मांग की थी. जिसके दोनों की आपसी सहमति के बाद 1 करोड़ किया गया. ऐसे में हनी सिंह 1 करोड़ चेक सील्ड शालिनी को सौंपा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी. 

2011 में हुई थी शालिनी हनी सिंह की शादी 

हनी सिंह और शालिनी ने 2011 में शादी की थी. वे पिछले दस साल से एक दुसरे के साथ थे हालांकि 2014 में ही सबको हनी सिंह के वैवाहिक होने के बारे में पता चला. गायक अपनी शादी को अपने करियर के आड़े नहीं आने देना चाहते थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments