आज के इस भागमभाग के दौर में भारत में लोगों का पढ़ाई, नौकरी या अन्य किसी कारण से एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना बेहद नॉर्मली बात है. ऐसे में बैंक से जुड़ी किसी भी जरूरी काम के लिए उसे और शहर में जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में लोगों को यह जानना जरूरी है कि वह अपने बैंक होम ब्रांच आसानी से घर बैठे कैसे बदल सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से यह काम आसानी से किया जा सकता है.
नेटबैंकिग के माध्यम से SBI और PNB बैंक के बदल सकते है ब्रांच
SBI और PNB बैंक में जिन लोगो का अकाउंट है वे घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक ब्रांच का नाम बदल सकते है. होम ब्रांच बदलने के लिए इन बैंको में खाता रखने वाले लोगो के पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा चालू होनी चाहिए. ग्राहक के पास इंटरनेट बैंकिग का यूज़र आईडी तथा पासवर्ड होना चाहिए. अगर ग्राहक ने अभी तक नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू नहीं कराई है तो, होम ब्रांच बदलने के लिए ग्राहक को पहले अपने बैंक पर विजिट नेट बैंकिंग की सुविधा को चालु करवाना होगा.
कैसे बदले SBI बैंक का ब्रांच
यदि आप SBI बैंक के खाता धारक हो तो आपको अपने बैंक का ब्रांच बदलने के लिए सर्वप्रथम SBI बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा.
बैंक की वेबसाइट पर जाने के बाद आप इटंरनेट बैंकिंग में लॉग इन करे.
इसके बाद आप E सर्विस पर क्लिक करें. यहां आपको अपने बाएं तरफ क्विक लिंक टैब के अंदर ट्रांसफर ऑफ़ सेविंग अकाउंट सेक्शन को ओपेन भी करना होगा.
अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. नए खुले पेज में ट्रांसफर किया जाने वाले बचत खाते को सेलेक्ट कीजिये. लेकिन अगर SBI में केवल एक सेविंग अकाउंट है तो यह खुद ही सेलेक्ट हो जाएगा.
ऊपर के सारे प्रोसेस के बाद आप अपना ब्रांच जिस बैंक की शाखा में अपने खाते को बदलना चाहते हैं उस बैंक के शाखे का कोड डालकर गेट ब्रांच नेम के विकल्प पर भी क्लिक करे. यहां आपको ब्रांच दिखेगा. आपको एक पेज पर रुल्स भी दिखेंगे. इसको पढ़ने के बाद आप इसे सबमिट कर दे.
इसके लिए आपको सभी जानकारी को सही सही भरना होगा. आपके मोबाईल नंबर पर एक मैसेज भी प्राप्त होगा, इसे डालकर आप अपने ब्रांच चेंज करने के रिक्वेस्ट को पूरा करेंगे.
PNB बैंक का ब्रांच कैसे बदले
PNB बैंक का ब्रांच बदलने के लिए नेट बैंकिग के वेबसाइट पर लॉगिन करके अन्दर के सर्विस के विकल्प को चुने. जहाँ आपको होम ब्रांच बदले का विकल्प दिखेगा इसे एक्सेप्ट करने के बाद आपको अपने खाते की सारी जानकारी भरनी होगी. फिर ब्रांच की आईडी चुनकर आप अपना होम ब्रांच बदल सकते हैं. ऐसे करने के कुछ दिनों बाद आपका होम ब्रांच बदल जायेगा.