Tuesday, November 22, 2022
HomeTechnologyHow to close Credit Card: जाने CREDIT CARD को बंद करने की...

How to close Credit Card: जाने CREDIT CARD को बंद करने की यह आसन प्रक्रिया

आज हर किसी के पास क्रेडिट है. और लोग आजकल एक नही बल्कि कई क्रेडिट कार्ड अपने साथ रखते है. और कई बार लोग क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते है. क्रेडिट कार्ड को बंद करना उतना ही आसन ही जितना उसको लेने के लिए आवेदन करना. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते है तो कुछ आसन उपाय से ये काम कर सकते है.

किस लिए यूज़ होता है credit card

क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय सहायक साधन है जिसकी सहायता से कैशलेस लेनदे किया जाता जाता है. क्रेडिट कार्ड की सीमा क्या होगी ये अलग अलग आधार पर निर्भर करती है. जैसे क्रेडिट स्कोर, वित्तीय लेनदेन की हिस्ट्री और कमाई आदि. क्रेडिट कार्ड रखने के साथ साथ अपने नुकसान और फायदे भी है. अगर किसी कारण क्रेडिट कार्ड बंद करना है तो यह काम भी किया जा सकता है.

किसकी मदद से बंद कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड

अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते है तो आप इन बातो को फालो कर सकते है. सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते है. उस नंबर पर कॉल करके आप क्रेडिट कार्ड बंद करा सकते है. और इसके अलावा आप लिखित अनुरोध या फिर इमेल भी भेज सकते है. सभी बैंकों द्वारा एक ईमेल आईडी रहता है जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी तरह की शिकायतों का समाधान होता है इसी ईमेल पर आप भी अपनी समस्या को भेज  सकते हैं. आवेदन के समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी देना होता है. क्रेडिट कार्ड को बंद करते समय यह भी ध्यान रखें कि कार्ड पर पूरा भुगतान होना चाहिए. कुछ भी पैसा बकाया नहीं रहना चाहिये. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments