Monday, March 27, 2023
HomeLifestyleCockroach: घर में कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक तो अपनाए यह...

Cockroach: घर में कॉकरोच ने मचा रखा है आतंक तो अपनाए यह घरेलू उपाय

जैसे ही गर्मी का मौसम आता है घर में कॉकरोच की संख्या बढ़ जाती है | इसके अलावा बरसात के मौसम में घरों में सीलन बढ़ जाती है और कॉकरोचों के पनपने के लिए ये भी सबसे अनुकूल समय होता है | घर में कॉकरोच मतलब बीमारिया क्योंकि कॉकरोच गंदी जगह पर रहना पसंद करते हैं। और जैसे जैसे इनकी संख्या बढती जाती हैं वैसे वैसे बीमारी के आसार भी बढते जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाय बतायेगे जिसकी मदद से आप कॉकरोच को घर से बाहर निकाल सकते है |

तेजपत्ते का इस्तेमाल

तेजपत्ते हर घर में आसानी से मिल जाते है |और इन्ही तेजपत्तो का इस्तेमाल करके हम कॉकरोच को घर से बाहर निकाल सकते है | तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भागते हैं | घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्ति‍यों को मसलकर रख दें | कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे | समय-समय पर पत्ति‍यां बदलते रहें |

मिटटी का तेल

मिट्टी का तेल या केरोसिन के प्रयोग से कॉकरोच बहुत तेजी से घर से भागते हैं। केरोसिन को स्प्रे कैन में भरकर करके जहाँ पर कॉकरोच सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं वहाँ इसका छिड़काव कर दें। ताकि इसकी गंध से भाग जाये | स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को ढककर रखें।

लौंग की गंध

जहाँ पर कॉकरोच की सख्यां ज्यादा हो वहां लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए इस उपाय से कॉकरोच भाग जाएंगे| लौंग की खुशबू कॉकरोच को पसंद नहीं होती |

दरार हो तो उन्‍हें भरें

दरार वाली जगहों पर ही कॉकरोज छिपते हैं और अंडा देते हैं ऐसे में अगर आपके किचन में सिंक, टेबल, फर्नीचर आदि में दरार हों तो उन्‍हें वाइट सिमेंट या एमसील की मदद से तुरंत भर दें |

अंडे के छिलके 

आप अगर घर में अंडा खाते हैं तो आप इसका छिलका शेल्फ पर कुछ देर के लिए रख कर छोड़ दें कॉकरोच आसानी से खुद ही गायब हो जाएंगें कॉकरोच अंडे के छिलकों से डरते हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments