अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके किये एक अच्छी न्यूज़ है | हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए बंपर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी), हमीरपुर ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 1500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर निकाली गई हैं। रिक्त पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, लाइनमैन, सब-स्टेशन अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, ड्रॉईंग मास्टर, स्टेनो टाइपिस्ट, वेटेरिनरी फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की चाह रख रहे उम्मीदवार 31 मई 2022 से आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2022 है |हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क
जनरल के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपए और हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 120 रुपये ही है। सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
अगर योग्यता की बात करे तो जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। लाइनमैन पदों के लिए 10वीं पास के साथ अभ्यर्थी के पास संबंधित टेड्र में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े।