फिल्म जगत के सबसे हैण्डसम सुपर स्टार ऋतिक रोशन आज कल अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को डेट कर रहे है. गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ लन्दन से छुट्टिया मनाकर लौट रहे हृतिक रोशन आज उनके हाथ में हाथ डाले एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए. कपल के साथ ऋतिक के बेटे रेहान, मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन भी दिखीं. कपल ने अपने रिलेशनशिप को इस साल अप्रैल में ऑफिशियल किया था.
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो
ऋतिक रोशन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद का एक नया वीडियो सामने आया है ऋतिक रोशन और सबा आजाद के इस लेटेस्ट वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक दूसरे का हाथ थामे दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान हमेशा की तरह ऋतिक रोशन अपने लुक में बेहद कूल नजर आए तो वहीं सबा भी स्टाइलिश दिखीं.
ऋतिक ने क्रीम कार्गो पैन्ट्स, ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ग्रे कलर का जैकेट डाला था. अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने ग्रे कलर की कैप भी लगाई थी. जबकि सबा लाइट पर्पल ट्रैक पैन्ट्स, व्हाइट फिटेड टी-शर्ट और खुले बालों में बहुत ग्लैमरस लग रही थीं.
यूजर्स ने दिए कमेट्स
इस वीडियो को देख उनके फैन्स तरह तरह के ट्रोल करने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यार ये लोग कितने प्यारे लग रहे. एक और यूजर ने लिखा, ऋतिक के साथ एक लकी गर्ल. एक और यूजर ने लिखा, नजर ना लगे.. एक यूजर ने पूछा, ‘क्या आप दोनों शादी कर रहे हैं?’ कुछ लोग दोनों को ट्रोल करते हुए भी नजर आए. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ग्रीक गॉड के साथ एक लकी गर्ल”. तो एक अन्य ने लिखा है, “जीरो केमिस्ट्री है. उसने बच्चों की तरह उसका हाथ पकड़ा है”.
यूरोप ट्रिप की भी तस्वीरे हुई थी शेयर
सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग यूरोप ट्रिप की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. एक फोटो में दोनों किसी क्लब के बाहर पोज देते दिखे थे. कपल एक जैज कल्ब में हाथ में ड्रिंक लिए हुए भी दिखे थे. इसके अलावा एक्ट्रेस ने लॉन्ग ट्राइव का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें ऋतिक ड्राइव कर रहे थे और सबा वीडियो बना रही थी.
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मे
ऋतिक रोशन ने फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग कम्प्लीट कर ली है. सैफ अली खान, राधिका आप्टे स्टारर यह फिल्म इस साल के आखिर में थियेटरो में रिलीज होगी. ऋतिक, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में भी नजर आने वाले है. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.