Saturday, November 19, 2022
HomeGadgetsHuawei Smartwatch GT 3 SE: Huawei ने लांच की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच,...

Huawei Smartwatch GT 3 SE: Huawei ने लांच की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच, लुक्स और फीचर्स से अच्छे-अच्छों को देती है टक्कर

Huawei ने GT3 सीरीज के जरिये एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसे Huawei Watch GT 3 SE कहा जा रहा है. नई वॉच में कंपनी ने लाइटवेट के साथ ही ढेर सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं. इस वॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड हैं. इसके अलावा यूजर्स को वॉच में कई सारे रिमाइंडर्स की सुविधा भी मिलती है.

Huawei Watch GT 3 SE की कीमत  

Shopee पहले से ही वियतनाम में वॉच GT3 SE को VND 4,490,000 (लगभग 15,000 रुपये) में पेश करता है, हालांकि, हुवावे ने अभी तक सभी क्षेत्रों के लिए कीमतों की घोषणा नहीं की है. इस बीच, पोलैंड ने स्मार्टवॉच को लगभग €170 (लगभग 14,000 रुपये) में बेचना शुरू कर दिया है.

Huawei Smartwatch GT 3 SE

Huawei Watch GT 3 SE  फीचर्स

आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक वॉच जीटी 3 एसई में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है. इसमें 46 एमएम का केसिंग भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि अगर इसके पॉलीमर फाइबर वॉ स्ट्रैप को हटा दिया जाए, तो अकेले वॉच का वजन मात्र 35.6 ग्राम रह जाता. स्मार्टवॉच स्ट्रैप ग्रेफाइट ब्लैक और वाइल्डरनेस ग्रीन रंगों में उपलब्ध है.

Huawei Smartwatch GT 3 SE

वॉच जीटी 3 एसई और वॉच जीटी 3 दोनों ही एक समान बटन अरेंजमेंट शेयर करते हैं. विशेष रूप से, वॉच जीटी 3 एसई एक फिजिकल बटन और डिजिटल क्राउन दोनों दाईं ओर है. अन्य Huawei स्मार्टवॉच की तरह, वॉच जीटी 3 एसई Huawei TruSport के साथ आती है, जो आपके वर्कआउट और स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन देता है. स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड हैं. हेल्थ रिलेटेड फीचर्स में ब्लड-ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर भी शामिल है. Huawei TruSleep 3.0 भी ऑनबोर्ड है जो आपके नींद के पैटर्न को सटीक रूप से ट्रैक करता है और खर्राटों को भी ट्रैक करने में भी मदद करता है.

Huawei Smartwatch GT 3 SE

कंपनी का दावा है कि वॉच जीटी 3 एसई सामान्य उपयोग के साथ दो सप्ताह तक और ज्यादा यूज करने पर एक सप्ताह तक चल सकती है. इसके अलावा स्मार्टवॉच में 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस मिलता है. इसके अलावा यूजर्स की सहायता के लिए वॉच में ढेर सारे रिमाइंडर मिलते हैं. उपयोगकर्ता की सहायता करने के लिए वॉच में कई सारे रिमाइंडर्स की सुविधा मिल जाती है, जैसे घूमने-फिरने के लिए रिमाइंडर, पानी पीना, सोना, दवा लेने के लिए रिमाइंडर, बीपी मापने के लिए रिमाइंडर, और भी बहुत कुछ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments