Monday, March 27, 2023
HomeSportsIND vs PAK Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा...

IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, जाने कब होगी टक्कर

भारत और पाकिस्तान के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसकी तारीख सामने आ गई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2022 का आयोजन देश में ही कराने का फैसला किया है. पहले देश में चल रहे आर्थिक संकट के बीच इसके यूएई में कराए जाने की चर्चा थी. भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम भिड़ंत पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी.

बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी. इस टूर्नामेंट से दोनों ही टीमें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इसमें शामिल हो सकती है. 

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि BCCI की ओर से श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन को लेकर हरी झंडी दिखा दी गई है. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. 21 अगस्त से क्वालिफायर राउंड खेला जाएगा. 28 अगस्त को अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच पर भी सहमति बन गई है.

28 अगस्त को रविवार है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत के लिए इससे बेहतर और कोई दिन नहीं हो सकता है. एशियन क्रिकेट काउंसिल समेत ब्रॉडकास्टर्स मैच में ज्यादा से ज्यादा टीआरपी चाहेंगे. यही वजह है कि इस महामुकाबले के लिए रविवार का दिन चुना गया.इस दिन हर किसी को छुट्टी होती है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए मेजबान श्रीलंका के साथ-साथ टीम इंडिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं यूएई, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. 

भारतीय टीम ने एशिया कप में 7 बार खिताब जीता

पिछले साल एशिया कप में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर भारत ने 7वीं बार यह खिताब जीता है. टीम इंडिया इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप में चैम्पियन बन चुकी है. एशिया कप के इतिहास में भारत ही एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है. उसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 5 बार और पाकिस्तान ने दो बार खिताब जीता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments