जो लोग डाक विभाग में नौकरी करना चाहते है उनके लिए एक अच्छी खबर आई है. डाक विभाग द्वारा 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तारीख 22 नवंबर है. जो उम्मीदवार इस विभाग में इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइये हम आपको इन पदों में आवेदन से पहले जरुरी नोटिफिकेशन जान ले-
किन किन पदों के लिए निकली भर्ती
डाक विभाग के तरफ से निकाली गई इस भर्ती में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए आवेदन फार्म भरा जा रहा है. भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए 71 आवेदन, पोस्टमैन/मेल गार्ड पद के लिए 56 आवेदन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए 61 आवेदन मांगा गया है.
कितनी होनी चाहिए उम्र
- पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल
- पोस्टमैन/मेल गार्ड- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल
आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होनी चाहिए.
- इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम दो महीने का कंप्यूटर कोर्स किया हो.
- यदि आपका 10वीं या 12वीं क्लास में कंप्यूटर विषय रहा है तो अलग से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
- स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन के लिए नोटिफिकेशन का पारा 7 की योग्यता पूरी करते हों.
India Post Recruitment के लिए कैसे करे आवेदन
India Post Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है. अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप का पालन करे इण्डिया पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म दिखाई देगा.
- जिस पद पर आप आवेदन करना चाहते हैं उसका नाम लिखें.
- मांगी गई अन्य जानकारी भरें.
- आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.
- फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार चेक लें.
- अब फॉर्म को सबमिट करें लें.
- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
क्या होगी सैलरी
- पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500/- से 81100 रुपये
- पोस्टमैन/मेल गार्ड- 21700-69100 रुपये
- एमटीएस- 18000-56900 रुपये
कितना है आवेदन शुल्क
भारतीय डाक विभाग में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. लेकिन महिला, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.