8 अक्टूबर यानि आज इडियन एयरफोर्स अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए विश्व में सबसे ताकतवर वायुसेना में मशहूर भारतीय वायुसेना के लिए गर्व का दिन है. इस दिन वायु सेना की स्थापना की गई थी. हर बार स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाती है. शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन होता है. इस बार यह कार्यक्रम चंडगढ़ के सुखना झील परिसर में हो रहा है. यह पहला मौका है जब वायुसेना ने वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर से बाहर करने का फैसला किया है. वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे. हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) प्रचंड, हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस, सुखोई, मिग-29, जगुआर, राफेल, आईएल-76, सी-130जे, हॉक, हेलीकॉप्टरों में हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे.
इन्डियन एयरफोर्स डे का इतिहास
हर वर्ष 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स डे मनाया जाता है. इसी दिन वर्ष 1932 में वायुसेना की स्थापना की गई थी. इस वर्ष वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. बहुत से लोगों को यह बात मालूम नहीं होगी कि आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स (Royal Indian Air Force) कहा जाता था. देश की आजादी के बाद जब भारत गणतंत्र राष्ट्र बना तो इस नाम को बदल दिया गया, उसके नाम से “रॉयल” शब्द को हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया था. हालांकि, उस वक्त इंडियन एयरफोर्स को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयर फोर्स के सहायक बल के रूप में खड़ा किया गया, लेकिन अब भारतीय वायु सेना (IAF) विश्व की सबसे दुर्जेय वायु सेना में से एक है.
जाने भारतीय वायुसेना के बारे में
इन्डियन एयरफोर्स विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन एशिया में सबसे बड़ा है. भारतीय वायुसेना के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक यह अपने ध्येय वाक्य ‘नभ: स्पृशं दीप्तम्’ के पथ पर चल रहा है. इसका अर्थ है ‘गर्व के साथ आकाश को छूना।’ वायु सेना के इस ध्येय वाक्य को भगवत गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है. भारतीय वायुसेना का रंग नीला, आसमानी नीला और सफेद है.
वायुसेना का ध्वज
भारतीय वायुसेना ध्वज, वायु सेना निशान से अलग, नीले रंग का है जिसके शुरुआती एक चौथाई भाग में राष्ट्रीय ध्वज बना है और बीच के हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों अर्थात् केसरिया, श्वेत और हरे रंग से बना एक वृत्त (गोलाकार आकृति) है. यह ध्वज 1951 में अपनाया गया.
कैसी है भारतीय वायुसेना की ताकत
आजादी के बाद से भारतीय वायुसेना अब तक कुल 5 युद्ध लड़ चुकी है. इसमें से चार जंग भारत पाकिस्तान के बीच हुईं और एक चीन के खिलाफ लड़ी गई. पाकिस्तान के खिलाफ 1948, 1965, 1971 और 1999 में भारतीय वायुसेना जंग में शामिल हुई. चीन के साथ 1962 के युद्ध में भी भारतीय वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस और बालाकोट एयर स्ट्राइक भारतीय वायुसेना के कुछ प्रमुख ऑपरेशनों में शामिल हैं.
भारतीय वायुसेना के कोट्स और सन्देश
- आजादी अनमोल है. हवा में लहराता हमार तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है. इसकी रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन. वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं! जय हिन्द!
- उड़ाओगे हमारी नींदें अगर, तो हम चैनो-सुकून भी छीन लेंगे. अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से. दोबारा आंख दिखाई तो जमीन भी छीन लेंगे. वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं!
- या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या फिर उसमें लिपटकर आऊंगा, लेकिन वापस जरूर आऊंगा- कैप्टन विक्रम बत्रा.
- हम अपने असली नायकों की वजह से एक आजाद देश में रहते हैं. वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं!
- आजादी का आनंद लें लेकिन अपने सैनिकों के बलिदान को कभी न भूलें. भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं!
- इतिहास में कोई वास्तविक परिवर्तन चर्चाओं से कभी हासिल नहीं हुआ है.— सुभाष चंद्र बोस