पुरे देश में इस समय सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल चर्चा में बना हुआ है. शो में आए सारे सिंगर्स के सिंगिंग को दर्शको द्वारा जजेज द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी इंडियन आइडल 13 के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह के फैन हो गए हैं. विराट ने ऋषि को इन्स्टाग्राम पर फालो किया है और खास मैसेज भी भेजा है.
ऋषि सिंह के फैन हो गए है विराट कोहली
ऋषि सिंह इन्डियन आइडल 13 के ऐसे कंटेस्टेंट है जो शुरुआत से ही अपनी सिंगिंग से सबको अपना दीवाना बना रहे है. ऋषि की गायकी का जादू ऐसा चला कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
विराट कोहली ने इंडियन आइडल 13 के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह की सिंगिंग से प्रभावित होकर इंस्टाग्राम पर उन्हें पर्सनली मैसेज किए हैं. विराट कोहली ने ऋषि सिंह को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके लिखा- हाय ऋषि….आप कैसे हैं? मैंने हाल ही में आपके वीडियोज देखे..आप अमेजिंग हैं. मुझे आपकी सिंगिंग बहुत पसंद है. ऑल द बेस्ट. विराट ने आगे लिखा- आगे बढ़ते रहें. भगवान आपके साथ है.
विराट कोहली इन्स्टाग्राम पर ऋषि को करते है फॉलो
इतना ही नहीं अब हम जो आपको बताने जा रहे है उसे जानकर शायद आपको हैरानी हो, लेकिन सच यही है विराट कोहली दुनिया के फेमस व्यक्तियों में से एक हैं. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 216 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन विराट इंस्टाग्राम पर सिर्फ 255 लोगों को ही फॉलो करते हैं और उनमें से एक इंडियन आइडल 13 के कंटेस्टेंट ऋषि सिंह भी हैं.
किसी भी उभरते हुए सिंगर को अगर विराट कोहली जैसे वर्ल्ड फेमस क्रिकेटर तारीफ़ करता है तो यह उसके लिए किसी शो की ट्रॉफी जीतने से कम नहीं है. ऋषि सिंह विराट कोहली की तारीफ़ मिलने के बाद बहुत खुश हो गए है. ऋषि सिंह इंडियन आइडल 13 के विनर बनेंगे या नहीं यह तो शो के अंत में पता चलेगा लेकिन वह इस समय अपने को किसी विजेता से कम नहीं आंक रहे.