Monday, March 27, 2023
HomeLifestyleIndian Railways: रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दिया तोहफा, दिवाली-छठ के लिए...

Indian Railways: रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दिया तोहफा, दिवाली-छठ के लिए शुरू की ये सुविधा, चेक करें डिटेल्स

अगर आप इस बार दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आये है. रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा के लिए रेलवे विभिन्न जोन में स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने अलग-अलग राज्यों के लिए चलने जा रही सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने उन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है,  अगर आपको भी घर जाने के लिए अभी तक टिकट नहीं मिला है तो अब तुरंत बुकिंग करा सकते हैं. 17 और 18 अक्टूबर से टिकट बुकिंग शुरू हो रही है.

बिना कठिनाई के मिलेगा टिकट

रेलवे जोन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शेयर उत्तर रेलवे ने त्योहारों के अवसर पर चलने जा रही स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है रेलवे की ओर से ऐलान किया गया है कि इस साल छठ पूजा (Chhath Puja 2022) पर 179 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकता है. 

स्पेशल ट्रेनों की सूची

हाल ही में उत्तर रेलवे द्वारा 30 स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है. जो 3 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच चलाई जा रही है. हालांकि, इसके अलावा भी कई स्पेशल ट्रेनें हैं, जो इस त्योहारी सीजन के लिए चलाई जा रही हैं.

कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग

पश्चिम रेलवे ने उन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है, जिनके लिए 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर से बुकिंग की जा सकती है. ट्रेन संख्या 09415, 09416, 09207 और 09208 की बुकिंग 17 अक्टूबर से और ट्रेन संख्या 09093 और 09129 की बुकिंग 18 अक्टूबर से PRS काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments