Tuesday, November 22, 2022
HomeTrendingMadhya Pradesh – इंदौर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

Madhya Pradesh – इंदौर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

इंदौर में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया | मामला विजय नगर के स्वर्णबाग मोहल्ला का है | विजय नगर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई |

मिली जानकारी के तहत देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा, और इस दौरान जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया। जैसे ही लोग समझे वैसे ही उन्होंने इस आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है  बिल्डिंग के अंदर मौजूद 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी |

जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए | सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है1बताया जा रहा है कि आग के चपेट में आने वाली यह इमारत इशाक पटेल की है  वहीं मकान में जितने लोगों की मौत हुई है वह सब किरायदार बताए जा रहे है |

इनमें से कुछ लोग पढ़ाई करते थे और कुछ लोग नौकरी करते थे | आग की सूचना के बाद आसपास के मौजूद घरों और बिल्डिंग से लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए, लेकिन सबसे बड़ी और राहत की बात यह है कि आग से आसपास के घरों या फिर बिल्डिंग को किसी तरह के नुकसान नहीं पहुंचा है।

शॉर्ट सर्किट के वजह की आशंका

आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आग लगने के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है फिलहाल, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है |

वही फायर विभाग के अधिकारियों की माने तो शुरुआती जांच में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगना पाया गया है | शॉर्ट सर्किट में आग के बाद नीचे खड़ी गाड़ियों में आग लगी जिसने विकराल रूप ले लिया और इमारत को अपनी चपेट में ले लिया |रात में सो रहे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments