देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने आज अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं| तिमाही रिजल्ट घोषित करने के बाद कंपनी के शेयर्स 7 फीसदी से ज्यादा फिसल गए हैं | आज के कारोबार में 7 फीसदी की गिरावट के बाद कंपनी के शेयर्स 1,621.45 रुपये के लेवल पर आ गए हैं | इस गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 53509.71 करोड़ रुपये लुढ़क गया है |
इंफोसिस शेयर मूल्य में गिरावटजाने कितना लुढ़का कंपनी का शेयर ?
आपको बता दें कंपनी का शेयर बीएसई में कारोबार के दौरान 8.95 फीसदी लुढ़क कर 1,592.05 रुपये तक आ गया था | अंत में यह 7.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1,621.45 रुपये पर बंद हुआ |
देश की समीक्षा के लिए समीक्षाएँ जारी की गई। रिजल्ट घोषित होने के बाद कंपनी के स्टॉक्स 7 से आगे बढ़े । आज के लेन-देन में 7 बजे के बाद कंपनी के शेयर 1,621.45 के बराबर भरे हुए थे। इस कैब के साथ कंपनी का बाजार 53509.71 करोड़ रुपये है ।
कंपनी ने जारी किए थे नतीजे
इंफोसिस ने पिछले हफ्ते चौथी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कि थे जिसमें कंपनी ने कहा था मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये रहा है | जबकि 2020-21 वित्त वर्ष में इसी तिमाही में मुनाफा 5076 करोड़ रुपये रहा था| इंफोसिस का रेवेन्यु इस दौरान 22.7 फीसदी बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये रहा है | कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी शेयरधारकों को देने की घोषणा की है | अंतरिम डिविडेंड कंपनी 15 रुपये प्रति शेयर पहले ही दे चुकी है | यानि उसे जोर दें तो कंपनी ने 2021-22 में 31 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है |
क्या है एक्सपर्ट की राय?
जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘कर्मचारियों के कंपनी छोड़कर जाने की ऊंची दर और मार्जिन कम होने से इन्फोसिस का वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम रहा…हालांकि वृद्धि संभावना बेहतर है’’