Thursday, March 30, 2023
HomeTrendingInternational Youth Day 2022: जाने कब क्यों और कैसे हुई थी अंतरराष्ट्रीय...

International Youth Day 2022: जाने कब क्यों और कैसे हुई थी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत

प्रत्येक वर्ष 12 अगस्‍त को पुरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है,यह दिन युवाओं के लिए बड़ा ही खास होता है, युवा प्रत्येक देश का भविष्य होते हैं. युवा शक्ति ही ऐसी शक्ति है जिससे देश की उन्नति होती है, युवा पीढ़ी आज-कल नई शिक्षा प्राप्त करती है और फिर नई शिक्षा के माध्यम से नए अविष्कार करती है.

क्या है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास

वर्ष 1998 में  विश्व सम्मेलन में शामिल हुए मंत्रियों ने युवाओं के लिए समर्पित एक दिन   सुझाव दिया  था.इस  सम्मेलन  के एक वर्ष बाद साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के प्रस्ताव को मान्यता दी गई थी. संयुक्त राष्ट्र सभा ने 17 दिसंबर 1999 को यह दिन मनाने का फैसला लिया था लेकिन इसे 12 अगस्त साल 2000 से अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप मनाया जाने लगा. साल 2013 में YOUTHINK ने एक अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कई बड़े स्पीकर्स और एक पुरस्कार समारोह शामिल था.

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व

युवा हमारे देश का आने वाला कल है और उनकी जरूरतों और बातो को जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है. अंतरराष्ट्रीय  युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीति के विषयों पर युवाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका को जानना और उनकी बाते घर घर पहुंचना है. युवाओं को समाज के कई मुद्दों पर आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आरंभ यूएन ने किया था, जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मजदूर दिवस और योग दिवस की तरह ही एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है. संयुक्त राष्ट्र हर साल युवा दिवस की एक थीम बनाता है. थीम के मुताबिक दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन होता है. दुनियाभर के युवाओं को अपने विचार प्रकट करने का मौका मिलता है.  जिससे उनकी समस्याओ का समाधान करने का मौका मिलता है. 

इस साल की थीम – ‘अंतर पीढ़ीगत एकजुटता: सभी उम्र के लिए एक दुनिया बनाना’ (Intergenerational Solidarity: creating a world for all ages) है. इस थीम का उद्देश्य यह संदेश फैलाना है कि एजेंडा 2030 और उसके 17 एसडीजी (Sustainable Development Goals) को प्राप्त करने के लिए हर उम्र के लोगों को एक साथ लेकर चलना और किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना है.

 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर Quotes  

  • उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.
  •  शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है. विस्तार जीवन है,

संकुचन मृत्यु है. प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है.

  • जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते

तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

  • किसी दिन जब आपके सामने कोई

समस्या ना आये आप सुनिश्चित हो

सकते हैं की आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.

  • जो किस्मत पर भरोशा करते हैं वो कायर हैं

जो अपनी किस्मत खुद बनाते हैं वो मजबूत हैं.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments