मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे़ स्टेडियम में IPL के 67वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से होगा | इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 13-13 मैच खेले हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 मैच जीते हैं, जबकि गुजरात टाइटंस 10 मैच जीतकर आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा।
क्या है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिचरिपोर्ट
वानखेडे़ की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अच्छा ट्रैक साबित हुई है और आज भी ये देखने को मिल सकता है। मैदान के बाहरी बाउंड्री क्षेत्र पर गेंद की रफ्तार तेज रहने का भी बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा इसलिए बल्लेबाजों को पूरे 20 ओवर का काफी फायदा मिलने वाला है। यहां इस सीजन में काफी रन बने हैं, लेकिन फिर भी टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहां आसान साबित हुआ है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा,शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),विराट कोहली,रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड |