पहला IPL खेल रही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने सिर्फ 130 रन बनाए.गुजरात ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. IPL चैंपियन बनने के बाद काफी देर तक गुजरात के खिलाड़ी मैदान पर जीत का जश्न मनाते रहे.
इसके बाद बारी आई अवॉर्ड सेरेमनी की, जिसमें इस विजेता टीम (IPL 2022 Winner) को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली. इसी के साथ इस सीजन की अलग-अलग कैटगरी में बेस्ट रहे खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए.
राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कुल 6 अवॉर्ड जीते. बटलर के बल्ले से इस सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन निकले. उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान की टीम फाइनल तक पहुंच पाई. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने की वजह से उनकी टीम को हार मिली.
आईपीएल 2022 में क्या अवॉर्ड मिला और कितनी प्राइज मनी
- सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
- सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी- लॉकी फर्ग्यूसन (10 लाख)
- चैंपियन- गुजरात टाइटंस (20 करोड़)
- रनर अप- राजस्थान रॉयल्स (12.5 करोड़)
- मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख)
- ऑरेंज कैप विनर- जोस बटलर (10 लाख)
- पर्पल कैप विनर- युजवेंद्र चहल (10 लाख)
- कैच ऑफ दी सीजन- एविन लुईस (10 लाख)
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ दी सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच)
- सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
- इमर्जिंग प्लेयर- उमरान मलिक (10 लाख)
- पावरप्ले में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
- गेम चेंजर अवॉर्ड- जोस बटलर (10 लाख)