आज आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने- सामने थी | आईपीएल 2022 का 66 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा था |टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम नें बिना विकेट खोए 211 रनों का लक्ष्य दिया था |
211 रन के स्कोर का पीछा करते हुए KKR के सलामी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके | लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकॉक के शतक और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया | इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है | और इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी।