आईपीएल में आज रविवार २४ अप्रैल को एक ही मुकाबला खेला जाएगा यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा | आज इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ और मुंबई की टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने आ रही हैं। इससे लगभग एक हफ्ता पहले इन दोनों टीमों की टक्कर हो चुकी है, जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी थी। मुंबई की टीम अब तक लगातार सात मुकाबले गंवा चुकी है और उनका खाता खुलना भी बाकी है। वे उम्मीद करेंगे कि अपने आइकन सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर वो हार का सिलसिला तोड़ पाएंगे।
कैसा रहेगा आज का मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन के वक्त मुंबई का तापमान 35 डिग्री रहेगा. वहीं, शाम ढलते ही पारा 30 डिग्री तक आ जाएगा | शाम के वक्त आर्द्रता 55 फीसदी के आसपास रहेगी ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है | हालांकि, हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा रहेगी, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिल सकती है बारिश की संभावना न के बराबर है | रविवार को आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन ये गर्मी के प्रभाव को कम करने में सफल नहीं होगा | गर्मी की उमस यहां खिलाड़ियों की एक बार फिर परीक्षा लेगी, खासतौर पर वह टीम जो लक्ष्य का पीछा करते हुए बाद में बल्लेबाजी करने उतरेगी।