IPL 2022 में रविवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की बड़ी जीत हुई | टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए | इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 179 रन का लक्ष्य दिया | जवाब में लखनऊ निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी |
राजस्थान की शुरुआत काफी खराब रही और विस्फोटक बल्लेबाज बटलर मात्र 2 रन पर ही आउट हो गए | इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की और पारी को 75 रन तक पहुंचाया | हालांकि इसके बाद सैमसन और जायसवाल के जल्दी विकेट गिर गए |
देवदत्त पडिक्कल ने इसके बाद पारी को 122 रन तक पहुंचाया | पडिक्क्ल के आउट होने के बाद पराग और नीशाम क्रीज पर टिके | रियान पराग और जेम्स नीशाम ने 19 और 14 रन का योगदान दिया | दोनों के आउट होने के बाद अश्विन और बोल्ट ने जिम्मेदारी संभाली और 10 और 17 रन पर नाबाद लौटे |
लखनऊ सुपर जायंट्स की यह लगातार दूसरी हार है |टीम सिर्फ एक जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है, लेकिन वो जीत ही नसीब नहीं हो रही है | जबकि राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ अपने कदम प्लेऑफ की ओर बढ़ा दिए हैं |