Monday, November 28, 2022
HomeGadgetsiQOO 9T Launch In India: 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग, इतने रुपये...

iQOO 9T Launch In India: 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग, इतने रुपये होगी कीमत

Vivo का सब-ब्रांड iQoo अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, iQoo 9T लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. iQOO अपना नया स्मार्टफोन आज यानी 2 अगस्त को भारत में लॉन्च कर रहा है. यह ब्रांड का फ्लैगशिप हैंडसेट होगा, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. iQOO 9T के ज्यादातर फीचर्स का खुलासा कंपनी ने पहले ही कर दिया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा.

हो सकते हैं ये फीचर्स

iQoo India द्वारा शेयर किए गए टीज़र के मुताबिक, iQoo 9T क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा, साथ ही वीवो, Vivo 1+ से एक अलग कैमरा होगा. iQoo 9T 5G टीज़र में ‘20X ज़ूम’ के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाया गया है, जिसे डिजिटल ज़ूम कहा जाता है.

iQoo 9T 5G 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ 12GB तक रैम के साथ आ सकता है. कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा.

वहीं फोन फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इस फोन में 4,700mAh की बैटरी होने की भी बात कही गई है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.

IQOO 9T 5G की संभावित कीमत

iQoo ने अभी तक कीमतों की कोई जानकारी नही दी है, लेकिन इससे पहले ही आपको बता दें कि स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइस है, जिसका मतलब है कि इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी. अफवाहों के अनुसार, iQoo 9T 5G को भारत में 54,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन को Amazon पर टीज किया जा रहा है, यानी इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचा जाएगा.

iQOO 9T पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स

ICICI कार्ड के खरीदार iQOO 9T खरीदने पर 4,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं. iQOO डिवाइस के एक्सचेंज पर 7,000 रुपये का बोनस डिस्काउंट मिल सकता है, और गैर-iQOO फोन को 5,000 रुपये में एक्सचेंज किया जा सकता है. ग्राहक 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments