Friday, November 25, 2022
HomeGadgetsiQOO Neo 6 5G Launch: 1200Hz टच सैंपलिंग रेट, सिर्फ 12 मिनट...

iQOO Neo 6 5G Launch: 1200Hz टच सैंपलिंग रेट, सिर्फ 12 मिनट में होगा 50% चार्ज

iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 6 को आज मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह भारत में लॉन्च होने वाला iQOO का पहला “Neo” सीरीज स्मार्टफोन है. फोन में Snapdragon 870 5G चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा. फोन HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आएगा.फोन में 36907mm2 Cascade कूलिंग सिस्टम दिया गया है.

iQOO Neo 6 5G Mobile Price

कीमत की बता करें तो नए iQOO Neo 6 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि 12GB+256GB वेरिनेंट की कीमत 33,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है. इस फोन को Dark Nova और Cyber Rage कलर में खरीद सकते हैं. 

फोन की खरीद पर ICICI बैंक कार्ड पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है.साथ ही 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और फ्लैट 1000 रुपये की छूट मिल रही है.फोन की खरीद पर दो साल का एंड्राइड अपडेट और तीन सा का मंथली सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है. ग्राहक 5 जून तक लॉन्च ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. 

iQOO Neo 6 5G Mobile के फीचर्स

iQoo Neo 6 में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया है जबकि फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें लिक्विड कूलिंग वेपर चेंबर भी है जिसकी मदद से फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं आएगी.

यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है.फोन में डुअल सेल 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की Flash चार्जिंग का सपोर्ट है. दावा है कि महज 12 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी. फोन का कुल वजन 190 ग्राम है.

कनेक्टिविटी और कैमरा

iQoo Neo 6 के साथ 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है.कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है.फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है.

दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है.फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments