भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कल यानि सोमवार को कर दी. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के धुरंधर गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की जानकारी दी. पांडे ने टी 20 world cup टीम की घोषणा के बाद उन्होंने अपने रिटायमेंट का ऐलान कर दिया.
कब से शुरू किया क्रिकेट कैरियर
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक सैनिक के घर पैदा हुए ईश्वर पांडे ने चेन्नई की एमआरएफ पेस अकादमी से ट्रेनिंग ली और नवंबर 2010 में आखिरकार उनको मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका पहली बार मिला. उस सीजन में तीन मैच खेले और 9 विकेट झटके. अगस्त 2013 में इंडिया-ए के लिए खेलते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए और सबको प्रभावित किया.
ईश्वर पांडे ने सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा कि आज वो दिन आ गया और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया. मैंने 2007 में इस शानदार यात्रा की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल का आनंद लिया है. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी, लेकिन इस बात का दुःख भी है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल सका.
धोनी के साथ आईपीएल खेला
वर्ष 2007 में ईश्वर मेन स्ट्रीम क्रिकेट टीम का हिस्सा बने थे. आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में ईश्वर पांडे भी शामिल थे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में उन्होंने कई मैच खेले थे. इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट की टेस्ट सीरीज टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. जहां उन्हें नूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला था.
ईश्वर पांडे का क्रिकेट के कैरियर का सफ़र आरंभ में तो अच्छा रहा लेकिन यह ज्यादा लंबा ना रह सका और ना ही उन्हें देश स्तर की प्रसिद्धि हासिल हो सकी. पिछले कई वर्षों से क्रिकेट जगत में उनकी पहचान गायब सी हो गई थी. शायद यही वजह रही होगी जिससे उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा.