बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं, यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने लोगों को 200 करोड़ रुपए का चूना लगाया और इसमें से कुछ पैसे उसने जैकलीन फर्नांडिस पर खर्च किए।
सुकेश चंद्रशेखर अभी तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश चंद्रशेखर पूछताछ में जैकलीन फर्नांडिस समेत कुछ बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए हैं। जैकलीन काफी समय से ED की रडार में हैं, जबसे जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते का खुलासा हुआ तबसे जैकलीन का नाम विवादों में छाया हुआ है |
ED के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट्स दिए थे सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे |
ED के अनुसार, अभी जैकलीन के खिलाफ ये शुरुआती कार्रवाई है जैकलीन इस केस में और भी ज्यादा फंस सकती हैं , ED जैकलीन की और भी संपत्ति को अटैच कर सकती है , अभी तक इस केस में जैकलीन को आरोपी नहीं बनाया गया है, मगर ईडी ने जैकलीन को क्लीनचिट भी नहीं दी है | जैकलीन के खिलाफ ED और भी कड़ा एक्शन ले सकती है |