मनी लांड्रिंग केस में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोमवार यानि आज पटियाला हॉउस कोर्ट में पेशी हुई जहाँ जैकलीन फर्नांडीज के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की थी. सत्र के न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा. जिसके बाद जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी.
जज ने ईडी से मांगा जवाब
जैकलीन फर्नांडीज को महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट द्वारा समन किया गया था. ईडी ने हाल ही में एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मनी लांड्रिंग केस में आज पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थीं. जहाँ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी.
क्या है मनी लांड्रिंग केस से जैकलीन का सम्बन्ध
ईडी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने अपराधों के जरिए जो पैसा कमाया, इन पैसो से करीब 5 करोड़ 71 लाख के गिफ्ट एक्ट्रेस जैकलीन को दिए. सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को जैकलीन तक गिफ्ट पहुँचाने के लिए रखा था. ED ने पिंकी ईरानी को भी आरोपी बताया है.
जैकलीन का 30 अगस्त और 20 अक्टूबर 2021 को जो बयान दर्ज किया गया, उसमें उसने सुकेश और उसकी पत्नी लीना से गिफ्ट लेने की बात को स्वीकार किया था. इसी के चलते ED ने अप्रैल में जैकलीन की 7 करोड़ 12 लाख की संपत्ति जब्त की थी. एक जांच से ऐसा पता चला है कि सुकेश चंद्रशेखर पिछले साल फरवरी से लेकर अगस्त में गिरफ्तार होने तक लगातार जैकलीन फर्नाडीज के संपर्क में था.
चार्ज शीट में की गई है 7 करोड़ की सम्म्पति अटैच
ED द्वारा कोर्ट में दाखिल किये गए चार्जशीट के अनुसार एक्ट्रेस की कुल 7 करोड़ 12 लाख की संपत्ति बताई गई है जिसका डिटेल इस तरह से है
वर्ष 2021 की फरवरी से मार्च 2021 के बीच 2,66,77,401 रुपये के गिफ्ट पिंकी ईरानी ने जैकलीन को पहुंचाए. मार्च 2021 से अगस्त 2021 के बीच 3,04,34,541 रुपये के गिफ्ट जैकलीन को मिले. मार्च 2021 से जून 2021 के बीच जैकलीन की बहन गेराल्डिन वॉकर को उसके USA स्थित अकाउंट में 1,26,09,770 रुपये भेजे गए. जून 2021 में जैकलीन के भाई वॉरेन फर्नांडीज के ऑस्ट्रेलिया स्थित कॉमन वेल्थ बैंक खाते में 15,03,055 रुपये भेजे गए.