Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentJanhvi Kapoor on Vijay Deverakonda's practically Wedding: जान्हवी कपूर ने विजय देवरकोंडा को...

Janhvi Kapoor on Vijay Deverakonda’s practically Wedding: जान्हवी कपूर ने विजय देवरकोंडा को प्रैक्टिकली बताया शादीशुदा रश्मिका मंधना की तरफ इशारा

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर जल्द ही अपनी फिल्म मिली लेकर आ रही हैं और इस समय वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन बड़े जोर शोर से कर रहे है और कई इंटरव्यू भी दे रही है. हाल ही में उन्होंने अपने पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी को लेकर कई राज खोले थे और अब एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्वयंवर को लेकर बाते की हैं. दरअसल इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी को अपने स्वयंवर के लिए तीन एक्टर को चुनने के लिए कहा गया था, जिसके बाद जाह्नवी ने कहा कि वह फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं. हाल ही में उन्हें शिखर पहाड़िया के साथ देखा गया था जिन्हे जाह्नवी का एक्स भी माना जाता है.

जाह्नवी का स्वयंवर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन के लिए एक इंवेंट में पहुंचीं. जहाँ उनसे एक खेल के दौरान कई सवाल पूछे गए. जाह्नवी से पूछा गया कि इन एक्टर्स को अपने काम करने की च्वाइस के हिसाब से रेट करें- ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर? इस सवाल पर जाह्नवी थोड़ी कन्फ्यूज होती हैं, पर जवाब में सभी का नाम ले देती हैं. इस के बाद जाह्ववी से पूछा जाता है कि वो अपने स्वयंवर में किसे पार्टीसिपेट करते देखना चाहेंगी? जाह्नवी ऋतिक, रणबीर और टाइगर का नाम लेती हैं. हालांकि रणबीर शादीशुदा है तो जाह्नवी फिर से सोचने लगती हैं और टाइगर का नाम लेती हैं.

विजय देवरकोंडा को बताया प्रैक्टिकली शादीशुदा

इसके बाद जब स्वयंवर में शामिल करने के लिए जाह्नवी से विजय देवरकोंडा के बारे में पूछा गया तो, जान्हवी ने कहा, ‘उन्हें भी शादीशुदा ही समझना चाहिए, प्रैक्टिकली वो शादीशुदा ही हैं.’ सारा अली खान के साथ कॉफ़ी विद करण में जाह्नवी ने विजय को ‘चीज’ बताया था. 

आपको बताते चले कि विजय देवरकोंडा इन दिनों रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया है. दोनों हाल ही में एयरपोर्ट पर देखें गए थे, कहा जा रहा है कि दोनों मालदीव में वेकेशन साथ मना रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments