शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान (Jawan) का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है.एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर एटली पहली बार बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. जवान, शाहरुख खान का होम प्रोडक्शन है.शाहरुख ने फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया में शेयर किया है. इसके साथ शाहरुख ने बताया कि यह एक्शन-पैक्ड फिल्म 2023 में रिलीज होगी.इसके पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो आई थी जो फ्लाप हुयी थी उसके बाद से शाहरुख खान ने लम्बा ब्रेक लिया था.
शाहरुख खान ने फिल्म के बारे में कहा,
“जवान एक यूनिवर्सल कहानी है, जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे है और सभी के आनंद के लिए है. इस अनोखी फिल्म को बनाने का क्रेडिट एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है, क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं. टीजर सिर्फ एक शुरुआत है और आने वाले समय की झलक देता है.”
शाहरुख खान का लुक देख उड़ेगे सबके होश
इस फिल्म से किंग खान का लुक सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान को एक रफ बैकड्राप के बीच, घायल और पट्टियों में लिपटे हुए दिखाया गया है.टीजर में शाहरुख चोटिल दिखते हैं.शाहरुख खान का लुक देख आपके होश उड़ जाएंगे .
निर्देशक एटली ने कहा, “जवान में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, चाहे वह एक्शन हो, इमोशन हो, ड्रामा हो, सभी को एक विजुअल ट्रीट बनाने के लिए बुना गया हो। मैं दर्शकों को एक असाधारण अनुभव देना चाहता हूं, एक ऐसा इवेंट जिसे वे सभी एक साथ एंजॉय कर सकें और इसे देने के लिए खुद शाहरुख खान से बेहतर और कौन हो सकता है, जैसा पहले कभी नहीं पेश किया गया था.”