जियो के पास अपने खुद की कंपनी के बहुत से ऑनलाइन एप्स मौजूद हैं जिन पर यूज़र्स गाने सुन सकते हैं व फ़िल्मों और लाइव क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं. जैसे की Jio Cinema, JioTV, JioSaavn और बहुत कुछ शामिल है. Jio Cinema ऐप में कई OTT प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जिससे यूजर्स को कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है. इसी तरह, JioTV लाइव टीवी चैनल जैसे क्रिकेट, डेली सीरियल, न्यूज़ और बहुत कुछ देखने का एक बढ़िया ऑप्शन है. ये ऐप Android, iOS और Jio Phone के लिए उपलब्ध हैं.
कैसे काम करता है Jio TV का नया फीचर?
Jio ने अपने ग्राहकों के लिए इस फ्री-टू-यूज़ एप्लिकेशन को बनाया है. कंपनी ने अब यूज़र्स के लिये Jio Watch Party फीचर का एलान कर दिया है. इस फिचर के ज़रिये आप दोस्तों और परिजनों के साथ लाइव इवेंट को भी देख सकेंगे. जियो ने यह Watch Party का फीचर देश भर के सभी जियो ग्राहकों के लिये लागू कर दिया है लेकिन आप को बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल आप केवल लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिये ही कर सकते हैं.
जब आप जियो टीवी पर मैच देखना शुरु करेंगे तो आप को वहां नीचे की स्क्रीन पर एक “वॉच पार्टी” नाम का एक विकल्प दिखाई देगा. अपनी वॉच पार्टी शुरु करने के लिये आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. इस के बाद आप अपने दोस्तों और दूर रह रहे परिजनों के साथ लाइव क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो पहले यह ज़रुर सुनिश्चित कर लें कि आप के डिवाइस पर एप का लेटेस्ट वर्ज़न मौजूद है. अगर ऐसा है केवल तभी आप इस वॉच पार्टी के फीचर का आनंद उठा सकते हैं और अगर ऐसा नहीं है तो जल्द ही इस एप को अपडेट कर के इस का लाभ उठायें.