Reliance Jio ने पिछले साल नवंबर 2021 में अपना सबसे सस्ता 4G Smartphone लॉन्च किया है | उस फोन का नाम JioPhone Next है |अब उसी फोन को लेकर Reliance Jio ने एक दिलचस्प डील की घोषणा की है |
Reliance Jio ने इस फोन पर यह घोषणा की है की आप जियोफोन नेक्स्ट को 2,000 रुपये के बड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते है | आपको जिस स्मार्टफोन की खरीदने के लिए 6,499 रुपये देना पड़ता था | वो अब सिर्फ 4,499 रुपये में मिलेगा।
JioPhone Next पर छूट के साथ क्या है शर्त
JioPhone Next की मात्र कीमत 6,499 रुपये है। उसमे भी रिलायंस जियो ने स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। लेकिन इस छूट के साथ एक शर्त भी है। यह आफर केवल पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर ही दी जाएगी। ये एक्सचेंज ऑफर किसी भी चालू 4 जी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। यदि आप को एक्सचेंज ऑफर के लिए नहीं जाना है, तो आपको यह डिवाइस 6,499 रुपये में मिलेगा |