Monday, November 21, 2022
HomeEntertainmentJohn Wick Chapter 4 Trailer: 'जॉन विक चैप्टर 4' का ट्रेलर रिलीज, इमोशन के...

John Wick Chapter 4 Trailer: ‘जॉन विक चैप्टर 4’ का ट्रेलर रिलीज, इमोशन के साथ दिखा बेहतरीन ट्विस्ट

‘जॉन विक चैप्टर 4’ की रिलीज में कुछ महीनों का समय बाकी है, ऐसे में मेकर्स ने लोगों के बीच बज बनाने के लिए फिल्म का हिंदी और अंग्रेजी में पावर पैक ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के तीन पार्ट पहले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. ‘जॉन विक चैप्टर 4’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें कीनू रीव्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

साल 2019 में आई फिल्म ‘जॉन विक: चैप्टर 3’ का सीक्वल है ‘जॉन विक चैप्टर 4’, और यह फिल्म कीनू रीव्स सीरीज की सबसे लंबी फिल्म होगी. ‘जॉन विक चैप्टर 4’ के मेकर कुछ नए चेहरों और जबरदस्त एक्शन सीन के साथ अब तक का सबसे शानदार एक्शन थ्रिलर दिखाने का वादा करता है. और इसकी शानदार झलक आपको इस ट्रेलर में देखने को मिल जायेगी. इसके ट्रेलर में कीनू रीव्स  (Keanu Reeves) को चाकू से लेकर गन तक हर हथियार का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल करते देखा जा सकता है.

जॉन विक चैप्टर 4 का हिंदी ट्रेलर

कौन कौन है इस फिल्म में कीनू रीव्स के साथ

‘जॉन विक चैप्टर 4’ में कीनू रीव्स के साथ लॉरेंस फिशबर्न (Laurence Fishburne), इयान मैकशेन (Ian McShane), और लांस रेडिक (Lance Reddick) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ‘जॉन विक चैप्टर 4’ का निर्देशन उन्होंने ही किया है जिन्होंने पिछली तीन फिल्मों का निर्देशन किया है. बेसिल इवानिक (Basil Iwanyk), एरिका ली (Erica Li) और स्टेल्सकी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं तो वहीं रीव्स ऐर लुईस रोजनर Executive Producer है.

जीन लोगो ने जॉन विक सीरीज के पिछले तीन चैप्टर देखे होंगे, उन लोगो को पता होगा कि किस तरह से फिल्म के एक्शन दृश्यों और शानदार बैकग्राउंड साउंड को सुनने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वैसे आपको बता दे कि जॉन विक सीरीज का चौथा चैप्टर 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments