Saturday, November 26, 2022
HomeTrendingJohnny Depp Vs Amber Heard: एक्स वाइफ एंबर हर्ड देंगी 15 मिलियन...

Johnny Depp Vs Amber Heard: एक्स वाइफ एंबर हर्ड देंगी 15 मिलियन डॉलर,मानहानि मामले में जॉनी डेप को मिली जीत

हॉलिवुड के फेमस ऐक्टर जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि केस में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. बीते लंबे समय से अपनी एक्स वाइफ और अभिनेत्री एंबर हर्ड के साथ चल रहे मानहानि केस को लेकर एक्टर जॉनी डेप काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं.

कई समय से चल रही इस कानूनी लड़ाई में एक के बाद एक कई हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए। पर अब उनका कानूनी विवाद खत्म हो गया है. बीते छह सप्ताह में 100 घंटे से अधिक समय की गवाही के बाद इस पूरे मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. 

ऐक्टर जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड के 2018 में शुरू हुई लड़ाई

जॉनी डेप और एम्बर के बीच कानूनी लड़ाई की शुरुआत तब शुरू हुई जब एम्बर ने 2018 में एक अखबार में लेख लिखा. इल लेख में उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था.

फिर जॉनी डेप ने एंबर पर मानहानि का केस कर दिया था.जॉनी और एम्बर की शादी फरवरी 2015 में हुई थी. दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

किसने जीता मुकदमा

बीते छह सप्ताह से अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पत्नी के बीच मानहानि केस को लेकर लंबी प्रक्रिया चली. इसके बाद शुक्रवार को मामले की अंतिम बहस के बाद अमेरिका के फेयरटैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने तीन दिनों से लगभग 13 घंटे तक विचार-विमर्श कर डॉनी डेप के हक में फैसला सुनाया है.

इस केस में जॉनी डेप की जीत हुई है। अब डेप को हर्जाने के तौर पर 15 मिलियन डॉलर (1.5 अरब रुपये) का मुआवजा मिलेगा। जूरी ने कहा कि जॉनी ये साबित करने में सफल रहे कि एंबर ने उन्हें बदनाम किया। हालांकि, कुछ मामलों में कोर्ट ने डेप को भी दोषी पाया, इसलिए उन्हें भी एंबर को हर्जाने के तौर पर 2 मिलियन डॉलर देने का फैसला सुनाया गया है।

एक्स वाइफ एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि केस जीतने के बाद जॉनी डेप ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। इस लंबे-चौड़े नोट में उन्होंने लिखा है कि जूरी ने उन्हें उनकी जिंदगी वापस दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments