बालीवुड फिल्मो में अगर कोर्ट ड्रामा फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘जॉली एलएलबी और इसके पार्ट टू को कोई कैसे भूल सकता है। इस फिल्म ने अपने फैन्स के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बनाई थी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में कॉमेडी ड्रामा से अरशद वारसी ने फैंस को खूब मनोरंजन किया था। जिसके बाद ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे.
जॉली वकील के रूप में दोनों होंगे आमने सामने
एक रिपोर्ट से ये पता चला है कि “सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी पिछले कुछ समय से जॉली एलएलबी 3 की प्लानिंग कर रहे थे और अब सुभाष कपूर ने नया तरीका निकला है उन्होंने इस फ्रेंचाइजी फिल्म की अगली कड़ी में दो जॉली को आमने-सामने लेकर आने की प्लानिंग कर रहे हैं.”
रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि “उन्होंने एक मजबूत विषय को लेकर कोर्ट ड्रामा फिल्माने का तय किया है जिसमें दो जॉली को देखना दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिड होगा.” साथ ही साथ यह भी बताया कि Jolly LLB 3 के दो पार्ट में जज की भूमिका में जज की भूमिका सौरभ शुक्ला ने निभाई थी और उनके किरदार को खूब प्यार मिला था. इसी को देखते हुए तीसरी कड़ी में भी जज की भूमिका में सौरभ शुक्ला को लाने पर सहमति बनी है.
2023 में देख सकेगे जॉली एलएलबी 3
मेकर्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर जॉली एलएलबी के पार्ट 3 को लाने वाले है. इस फिल्म में ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी, रोमांस हर तरह के रंग देखने को मिलेंगे, स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और इसके बाद टीम प्री-प्रोडक्शन भी जल्द शुरू करने वाली है. इस फिल्म को 2023 में थिएटर्स में उतारा जाएगा.