Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentKajol Jaya Video: काजोल ने दुर्गा पूजा पंडाल में जया बच्चन को...

Kajol Jaya Video: काजोल ने दुर्गा पूजा पंडाल में जया बच्चन को लगाई डांट!वायरल हुआ ये वीडियो

पुरे देश में इस समय नवरात्रि की धूम मची हुई है. माँ के दर्शन के लिए पंडालो में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग दुर्गा मां की पूजा कर उनसे अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना करते हैं. इन पूजा पंडालो में आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी माँ की पूजा करते दिखाई दे रहे है.

फिल्म इंडस्ट्री से हर साल बंगाली बहनें काजोल और रानी मुखर्जी की दुर्गा पूजा के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं. इस बार भी काजोल का पंडाल से एक वीडियो सामने आया है, लेकिन इस बार काजोल वीडियो में पूजा करते नहीं बल्कि जया बच्चन को डांटती नजर आ रही हैं. फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देख वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

क्यों लगाई जया बच्चन को काजोल ने डांट

जया बच्चन को मीडिया के सामने कभी हँसते नहीं देखा गया है. वह हमेशा तस्वीरें देने से बचती हैं. अब दुर्गा पूजा पंडाल से काजोल के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काजोल जया बच्चन से कहती हैं ‘मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो।’ दरअसल, जया बच्चन मास्क लागकर पंडाल में पहुंची थी. इतना कहने ही खुद जया बच्चन भी अपने को ठहाके मारने से रोक नहीं पाती. हालांकि, यह सब हंसी मजाक में है. वीडियो को देखकर लोग काजोल और जया बच्चन की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने लिखा है कि पहली बार जया बच्चन को मीडिया के सामने हंसते देखा है.

इसके अलावा काजोल के कई सारे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कभी उनका बेटा युग भोग परोसते नजर आ रहा है, तो कभी उनकी बहन तनिषा मां का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं.

माँ का दर्शन करने पहुंचे कई सेलिब्रिटी

दुर्गा पूजा का उत्सव हर वर्ष बडे़ ही उल्लास के साथ बी टाउन में मनाया जाता है. बहुत से सेलेब्रिटी दुर्गा पंडाल में माँ का आशीर्वाद लेने पहुँचते है. एक्ट्रेस काजोल का परिवार हर साल दुर्गा पूजा में शामिल होता है सिर्फ काजोल ही नहीं बल्कि उनकी कजिन रानी मुखर्जी भी इस पूजा में शामिल होती हैं, और इस पंडाल में दूर-दूर से लोग आते हैं. सारी व्यवस्थाओं का जायजा खुद काजोल लेती हैं. यही नहीं इस पंडाल में आए श्रद्धालुओं के खाने-पीने की भी व्यवस्था होती है इस बार भी दोनों बहनों ने मां का आशीर्वाद लिया. उनके अलावा पंडाल में ब्रह्मास्त्र की टीम से मोनी रॉय, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी भी पहुंचे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments