हाल ही रिलीज़ हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ बहोत लंबे समय से चर्चा में थी | कंगना ने ‘धाकड़’ फिल्म का जमकर प्रमोशन किया |कंगना इस फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड थीं |
एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी और जमकर तारीफों के पुल बांधे थे लेकिन एक्ट्रेस की ‘धाकड़’ को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया और 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बुरी तरह मुंह के बल गिर गई |
ओपनिंग डे के दिन से ही कंगना रनौत की फिल्म निराश कर रही है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुतााबिक, धाकड़ ने चौथे दिन सिर्फ 30 लाख कमाए हैं | फिल्म ने पहले दिन 1.2 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी |
फिर शनिवार को मूवी ने 1.05 करोड़ कमाए | रविवार को धाकड़ का कलेक्शन और गिरा और मूवी की कमाई 98 लाख पर जाकर सिमटी | चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म 30 लाख पर आ गई |
खबरों की मानें तो फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद नौबत यहां तक आ गई है कि कई सिनेमाघरों से फिल्म को हटा दिया गया और उसकी जगह ‘भूल भुलैया 2’ लगा दी गई है |
वहीं इसी के साथ रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने ‘धाकड़’ को पछाड़ते हुए 66 करोड़ का बिजनेस कर लिया है |
हमेशा फायर मूड में रहने वाली कंगना रनौत इस फिल्म की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं |फिल्म तो फिल्म लोग एक्ट्रेस का भी जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं |
सोशल मीडिया पर कंगना को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है | कोई कंगना को लगातार 9 फ्लॉप फिल्में देने की वजह से ट्रोल कर रहा है तो कोई ये कहते हुए तंज कस रहा है कि ‘कंगना प्लीज टिकट दिलवा दो, धाकड़ के शोज हर जगह हाउसफुल हैं, टिकट के लिए मारा मारी हो गई है’ | कुछ ने
हमेशा फायर मूड में रहने वाली कंगना रनौत इस फिल्म की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं |फिल्म तो फिल्म लोग एक्ट्रेस का भी जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं | सोशल मीडिया पर कंगना को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है|
कोई कंगना को लगातार 9 फ्लॉप फिल्में देने की वजह से ट्रोल कर रहा है तो कोई ये कहते हुए तंज कस रहा है कि ‘कंगना प्लीज टिकट दिलवा दो, धाकड़ के शोज हर जगह हाउसफुल हैं, टिकट के लिए मारा मारी हो गई है’ | कुछ ने ट्विटर पर कहा की कंगना की ‘धाकड़’ फ्लॉप हुई तो लोगों को ‘तनु वेड्स मनु’ के शर्माजी की याद आ गई!