Friday, March 31, 2023
HomePoliticsKangana Ranaut Election News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में करेंगी एंट्री,...

Kangana Ranaut Election News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में करेंगी एंट्री, 2024 में मंडी से टिकट देगी BJP

हिमाचल प्रदेश के शिमला में शनिवार शाम आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. ‘फिर एक बार बीजेपी सरकार!’ सेशन में उन्होंने कई विषयो पर बात की. जहाँ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी शामिल होते हुए राजनीति में एंट्री के संकेत दिए. 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना चुनाव लड़ना उन्होंने बीजेपी पर छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि यदि बीजेपी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस के इस बात पर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी अपनी बात रखी है.

कंगना रनौत की बात कर क्या बोले जे पी नड्डा

कंगना द्वारा पार्टी में शामिल होने वाले एक सवाल पर पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम तो सबको चाहते हैं कि वे आएं, क्योंकि पीएम मोदी हमारी पार्टी के नेता हैं और प्रधानमंत्री हैं. उनसे प्रभावित होकर देश में अच्छा वातावरण बना है. इसमें वे भी शामिल होना चाहती हैं तो उनका स्वागत है.

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो टिकट देना यह अकेला मेरा फैसला नहीं होता है. जमीन से लेकर ऊपर तक के स्तर तक विचार-विमर्श का प्रोसेस चलता है और फिर यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तक जाता है.’ 

इसी इंटरव्यू के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से पूछा गया कि क्या बीजेपी में कंगना रनौत की जगह हो सकती है? इस पर उन्होंने कहा कि हां, उनकी जगह है, लेकिन किस जिम्मेदारी पर काम करना है, यह पार्टी फैसला करती है. कंगना रनौत का स्वागत है. हम सभी को पार्टी में इसी तरीके से लेते हैं. किसी को कंडीशनल नहीं शामिल किया जाता. जब भी कोई पार्टी में आता है तो हमेशा उससे कहते हैं कि आपको बिना किसी कंडीशन के आना होगा और फिर पार्टी जिम्मेदारी तय करेगी.

क्या कहा था एक्ट्रेस कंगना रनौत ने

कंगना रनौत एक कार्यकम के दौरान जब उनसे राजनीति में आने की बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वैसे तो मेरी कोई इस तरह की मंशा तो नहीं है. लेकिन हिमाचल के लोग चाहेंगे कि मैं मंडी से चुनाव के लड़ूं, तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मैं चाहती हूं राजनीति में और लोगों को आगे आना चाहिए.

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर हिमाचल की जनता मुझे सेवा करने का मौका देंगे तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. अपने परिवार के बारे में बताते हुए कंगना ने कहा, ‘मैं पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. पहले मेरे पिता कांग्रेस में विश्वास रखते थे. लेकिन 2014 में मोदी जी के आने के बाद ट्रांसफॉर्मेशन हुआ. मेरा पूरा परिवार आज मोदी जी को जय बोलता है.’ उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें ‘महापुरुष’ बताया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments