ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ आज तक बॉक्स ऑफिस पर अपना रिकार्ड कायम कर रही है. यह फिल्म दर्शको को काफी पसंद आ रही हैं. ऐसे में अब इस फिल्म को दिवाली वेकेशन का पूरा लाभ मिला है. इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है. ‘कांतारा’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. ऐसे में अब दिवाली के मौके पर यश की फिल्म ‘केजीएफ’ तक को पछाड़ दिया है और ये इसी के साथ ही कन्नड़ की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसमें दर्शकों को सभी कलाकारों की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है.
कान्तारा की दस दिनों की कमाई
रविवार को इंडिया-पाकिस्तानी का मैच था. इसके बाबजूद भी कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने हिन्दी भाषा रिलीज के 10वें दिन शानदार प्रदर्शन किया है. 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है एक रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा ने हिंदी बेल्ट में इस फेस्टिवल वीकेंड पर कमाई के मामले में शानदार कलेक्शन करते हुए शुक्रवार को 2.05 करोड़, शनिवार को 2.55 करोड़ की कमाई करते हुए 19.60 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है और अब फिल्म ने रविवार फिल्म से कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के पीछे छोड़ दिया है.
कान्तारा ने यश की के जी एफ को पछाड़ा
फिल्ममेकर और फिल्म में लीड रोल निभाने वाले ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने भारत में 170 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, विदेश में 18 करोड़ की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म पुरे विश्व में 188 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. अपने इस कलेक्शन के साथ ही ये कन्नड़ की दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है. इसने यश की ‘केजीएफ’ तक को पछाड़ दिया है. बताया जा रहा है कि दिवाली के वीकेंड के कारण फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ा है. अगर इसकी कमाई का आंकड़ा इसी तरह से बढ़ता रहा है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस कर लेगी.
हिन्दी भाषी दर्शको से मिला बड़ा प्यार
कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘कांतारा’ की पॉपुलैरिटी और सफलता को देखते हुए 14 अक्टूबर को इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज की गई थी. तमिल और तेलुगु संस्करण 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में और मलयालम संस्करण 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. हिंदी भाषा में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
‘कांतारा’ फिल्म के कहानी के बारे में बात करे तो इसमें 1847 के समय की कहानी को दिखाया गया है. इसमें कर्नाटक के एक काल्पनिक गांव को दिखाया गया है. इसमें आपको क्षेत्रीय परंपरा देखने के लिए मिलने वाली है. फिल्म में लोगों की भावनाओं और नए दौर की समस्याओं को जोड़ा गया है. मूवी में ऋषभ शेट्टी को लीड रोल में निभाया है. उनके दमदार अभिनय ने उनके किरदार को जीवंत कर दिया है.