Monday, November 28, 2022
HomeBiographyKapil shrma biography: जाने कपिल शर्मा का जीवन परिचय एवं शो की...

Kapil shrma biography: जाने कपिल शर्मा का जीवन परिचय एवं शो की जानकारी

आज के इस दौर में कपिल शर्मा एक ऐसा नाम है जो करोड़ों लोगों के दिलो पर राज करता है. कपिल एक ऐसे व्यक्ति है जिसके वजह से पूरा भारत ही नहीं विदेश भी हँसी से खिल उठता है. कपिल शर्मा को ‘कॉमेडी किंग ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है. कपिल शर्मा भारतीय कॉमेडियन, अभिनेता, टीवी एंकर और गायक हैं. वह सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ को होस्ट कर चुके है

कपिल शर्मा का जीवन परिचय

कपिल शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में 2 अप्रैल 1981 को हुआ था. उनके पिता का नाम जीतेंद्र कुमार पुंज है. वह पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर काम करते थे. उनकी माता जी एक गृहणी है और उनका नाम जानकी रानी है. कपिल शर्मा की एक बहन भी है जिनका नाम पूजा शर्मा है. 2004 में दिल्ली के सफ़दरजग अस्पताल में कैंसर की बीमारी की वजह से उनके पिता की मौत हो गई. उनका एक भाई भी है जिनका नाम अशोक कुमार है. वे भी कांस्टेबल है. कपिल के परिवार में इनके अलावा इनकी भाभी मुस्कान शर्मा और एक भतीजी कायना शर्मा है. 

Kapil shrma biography

कपिल शर्मा को बचपन में घर में टोनी नाम से बुलाया जाता था. नाटको में कपिल का प्रदर्शन देखकर पिता कहते थे कि ये एक दिन बहुत आगे जायेगा पिता की मृत्यु के बाद उनकी जगह नौकरी कपिल के बड़े भाई को मिल गई पर उससे घर का खर्च बड़ी मुश्किल से चलता था. तब भाई के साथ मिलकर कपिल ने घर को बखूबी सम्भाला और अपने बहन पूजा की शादी साल 2008 में पवन देवगन से कर दी.

कपिल शर्मा की आरंभिक शिक्षा

कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई अपने ही शहर अमृतसर में श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. कपिल शर्मा अपने स्कूल के दिनों में बहुत सारे Cultural Activity में हिस्सा लिया करते थे और तभी से ही उन्हें एक्टिंग और ड्रामा करने का बहुत शौक रहा है. अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमृतसर में स्थित हिंदू कॉलेज में दाखिला ले लिया और उसके बाद स्नातक पूरा किया.

कपिल शर्मा का लुक

Kapil sharma जब अमृतसर से मुंबई आये तब हट्टे-कट्टे थे. धीरे –धीरे समय के साथ इन्होंने अपने लुक मे बदलाव किया तथा आज एकदम फिट तथा स्मार्ट हो चुके है. इनके लुक की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है –

रंग (Color)गोरा (Fair)
बालों का रंग (Hair Color)काला (Black)
आखों का रंग (Eye Color)काला (Black)
लंबाई  (Height)5.9 Fit
वजन (Weight)80 Kg
बॉडी साइज (Body size)चेस्ट- 40 इंच, वेस्ट- 34, बायसेप- 12 इंच

कपिल शर्मा की शादी 

कपिल शर्मा ने अपने कॉलेज के एक दोस्त जिनका नाम गिन्नी चतरथ है से शादी की है. गिन्नी चतरथ जी से शादी का जब पहली बार रिश्ता कपिल जी के माता जी ने गिन्नी जी के पिताजी के पास लेकर गए थे तब गिन्नी के पिता ने यह शादी से इंकार कर दिया था. लेकिन बाद में उन दोनों के शादी को गिन्नी के पिताजी ने मंजूरी दे दी थी और इसके बाद उन दोनों की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हो गई. कपिल और गिन्नी जी का एक छोटी सी बच्ची हुई जिनका नाम कपिल जी ने अनायरा शर्मा रखा. और 2021 की ही शुरुआत में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है जिसका नाम त्रिशान है.

Kapil shrma biography

कपिल शर्मा का शुरूआती कैरियर

Kapil Sharma जी एक ऐसा नाम है जो आज के समय में लोगो की जुबान पर रहता है परन्तु उन्होंने कैरियर की शुरुआत में बड़े सघर्ष किये है. इन्होने अपने टीवी कैरियर की शुरुआत MH1 चैनल का “हंसते रहो हंसाते रहो” शो से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो मे अमृतसर से जब ऑडिशन दिया तब वे इस ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इस रिजेक्शन के बावजूद वे फिर से दिल्ली में जाकर ऑडिशन दिया और इस बार वे सिलेक्ट हो गए. शो में सिलेक्ट होने के बाद कपिल शर्मा जी ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिया और 2007 में इस शो की जीत को अपने नाम कर लिया. वह शो के विजेता बने और उन्हें विजेता के रूप में ₹1000000 (10 lakhs) रूपया दिया गया.  

इसके बाद उन्होंने टेलीविजन के कॉमेडी सर्कस नाम की शो में काम किया और इस शो को इन्होंने लगातार छह बार जीता. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कपिल जी ने कॉमेडी शो के अलावा कई रियलिटी शो जैसे कि झलक दिखलाजा इसके साथ साथ कॉमेडी शो छोटे मियां भी होस्ट कर चुके हैं. इन्होंने उस्तादों के उस्ताद नामक शो में भी हिस्सा लिया था.

2013 में कपिल शर्मा जी ने अपने प्रोडक्शन टेल K9 प्रोडक्शन के अंतर्गत कॉमेडी नाइट्स विद कपिल कलर्स चैनल में शुरू किया. यहां पर इनका शो बहुत ही दमदार चला. और इस शो को लोगों ने बहुत ही पसंद किया. इस शो के 151 एपिसोड कलर्स ने दिखाए थे और यह शो 2013 से 2016 तक चला. इसकी खासियत यह थी कि इसकी टीआरपी एक जैसी रही लोगों ने इसे बहुत पसंद किया.

टेलीविजन पर आने वाले कपिल शर्मा के हिट शो –

सन्सीरियल के नाम
2006हँसते रहो हंसाते रहो
2007दी ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज
2008छोटे मिया
2013झलक दिखला जा-6
2010-2013कॉमेडी सर्कस
2013-2016कॉमेडी नाईटस् विथ कपिल
2016-2017दी कपिल शर्मा शो  

कपिल शर्मा का फ़िल्मी कैरियर

कपिल शर्मा ने अपनी करियर की शुरुआत बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के तौर पर 25 सितंबर 2015 में आयी फिल्म’ किस किसको प्यार करूँ’ से की थी जो एक हिट फिल्म थी. इसने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसको अब्बास मस्तान भाइयो ने निर्देशित किया था. इसके अलावा साल 2017 में एक बार फिर से कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया. कपिल एक बार फिर 1 दिसंबर 2017 को अपनी दूसरी फिल्म फिरंगी में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आये. यह फिल्म में इशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ खुद कपिल द्वारा निर्मित थी. फिल्म को मुख्य रूप से पंजाब और राजस्थान में शूट किया गया था.

Kapil shrma biography

कपिल शर्मा को मिलने वाले अवार्ड

कपिल शर्मा ने बेहतरीन हास्य एक्टर के रूप में साल के सबसे मनोरंजक कलाकार के रूप में भी अवार्ड जीता है. ज्यादातर अवार्ड उन्हें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के लिए मिले है.   उन्हें मिलने वाले अवार्ड निम्न है.-

वर्षअवार्ड्स के नाम
2012आईटीए अवार्ड ऑफ बेस्ट एक्टर-कॉमेडी
2013सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर इन इंटरटेनमेंट
2013गोल्डन पेटल अवार्ड फॉर गोल्डन मूवमेंट
2013गोल्डन पेटल अवार्ड फॉर बेस्ट होस्ट
2013बिग स्टार मोस्ट इंटरटेनिग टेलीविजन रिईल्टी शो
2014आईटीए किंग ऑफ कॉमेडी अवार्ड
2014बिग स्टार मोस्ट इंटरटेनिग होस्ट
2014इंडियन टेली अवार्ड फॉर बेस्ट एंकर
2016गिल्ड अवार्ड्  फॉर बेस्ट मेल डेब्यू

कपिल शर्मा की पसंद और नापसंद

कपिल शर्मा एक ऐसी हस्ती है जो आज सबके दिलो दीमाग में छाये हुए है और उनके बहुत से फैन्स उनकी पसंद नापसंद को जानना चाहते है आइये हम आपको उनकी पसंद और नापसंद बताते है.-

पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)दीपिका पादुकोण
पसंदीदा खाना  ( Favorite Food )राजमा-चावल, आलू पराठा
पसंदीदा गायक (Favorite Singer)गुरदास मान, सरदूल सिकंदर
पसंदीदा कॉमेडियन   (Favorite Comedian  )गुरप्रीत घुग्गी

कपिल शर्मा के जीवन के विवाद 

कपिल शर्मा अपने अब तक के जीवन में ज्यादा विवादित हस्ती नहीं रहे परन्तु जो भी विवाद इनके प्रति हुए है उनकी इन्होने स्वयं ही माफी मांगकर खत्म कर दिया है.

सुनील ग्रोवर विवाद

आरंभ में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा काफी अच्छे दोस्त थे तथा साथी कलाकार थे. पर इन दोनों के बीच कुछ कहा-सुनी हुई जो कि बढ़कर एक विवाद बन गई. एक रिपोर्ट में इसे पैसों से सबंधित विवाद बताया जिससे कपिल ने साफ इंकार किया. इन्होंने गुस्से मे सुनील ग्रोवर को अपशब्द कहे जिसके चलते इन दोनों मे विवाद हुआ जिसके लिये इन्होंने फेसबुक पर समझाने की कोशिश की तथा क्षमा भी मांगी. लेकिन सुनील इनसे अब तक खफा है और साथ काम के लिए राजी नहीं है.

ट्विटर विवाद

कुछ समय पहले इन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एक शिकायत सरे आम दर्ज करी इस विवाद का मुख्य कारण था कि, मुंबई मुसिपल कार्पोरेशन(बीएमसी) ने इनसे पांच लाख की रिश्वत मांगी. तब इन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट करके कहा कि क्या यह है आपके अच्छे दिन, मै समय से अपने सारे टैक्स सरकार को भरता हूँ तो अब मुझे यह पांच लाख की रिश्वत भी देनी होगी, यह विवाद काफी समय चला.

इसके अलावा इन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल अवार्ड मे अपने को-स्टार के साथ गलत व्यवहार किया था. तब भी विवादों से घिर गये थे तथा इनको माफी मंगनी पड़ी थी.

कपिल शर्मा की नेटवर्थ

कपिल शर्मा के नेटवर्थ के बारे में बात करे तो इनकी कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपया है. और वह अपने 1 एपिसोड के लिए लगभग 50 lakhs रुपए चार्ज करते है. इसके अलावा इनके पास एक बड़ा घर भी है जिसकी कीमत करीब 20 Crores है. इनके पास गाड़ी भी है और एक बाइक भी है. इनकी गाड़ियों में मर्सिडीज भी शामिल है.

कपिल शर्मा के फेमस डायलाग

 कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो में बहुत सारे हास्यपद डायलाग बोलते है. जो दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जाता है आइये जाने कुछ डायलाग जो दर्शको को बहुत अप्संद आते है 

  • एक आदमी के द्वारा पूछा गया की सबसे ज्यादा पुराना जानवर इस पृथ्वी पर कौन है तो कपिल का जवाब था जेब्रा क्योंकि वह अभी भी काले और सफ़ेद में ही है.
  • एक पत्नी पूछती है कि पूरा खत्म होना और पूरी तरह से खत्म होना में क्या अंतर है, तो कपिल शर्मा ने जवाब दिया कि अगर आपके जीवन में कोई अच्छी लड़की आ जाए तो आपका जीवन पूरा हुआ, लेकिन अगर कोई गलत लड़की आ गई तो आपका जीवन पूरी तरह से ख़त्म.
  • मेरी माँ बहुत ही मजाकिया है वह एक छोटे से गावं से है वह एक पूरी तरह से गावं की ठेठ महिला है, अक्सर वह यह कहती है कि उन्हें खुद के बारे में कोई पंच लाइन पता नहीं है.
  • कपिल शर्मा एक आदमी से पूछते है कि आजकल तुम क्या कर रहे हो तो आदमी ने जवाब दिया पीएचडी तो कपिल ने आश्चर्य से कहा कि वॉऊ आप डॉक्टर हो आदमी ने जवाब दिया नहीं इसका पूरा अर्थ है पिज्जा होम डिलीवरी.
  • मै हमेशा स्टेज पर जाने से पहले डरता हूँ और यही डर मुझे अच्छे से काम करने के लिए प्रेरित करता है.        

कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शो का नाम कपिल शर्मा को क्यों बदलना पड़ा  

हास्य कलाकार कपिल शर्मा जी चाहते थे कि उनका शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल हफ्ते में 2 दिन दिखाया जाए. लेकिन कलर्स चैनल ने यह बात नहीं मानी. इसी कारण कपिल शर्मा जी ने अपना शो सोनी चैनल पर ले गए. लेकिन कलर्स चैनल में यह शो शुरू हुआ था तब एक एग्रीमेंट हुआ था जिसमे लिखा गया था कि वह इस शो के नाम या किरदार से कोई शो और कहीं पर भी नहीं चला सकते हैं. इसीलिए उनको इस शो का नाम और किरदार भी बदलना पड़ा इसके बाद इस शो का नाम द कपिल शर्मा शो रखा गया. इस वर्ष कपिल शर्मा जी अपने इस शो को एक अलग अन्दाज में और अपने लुक और स्टाइल के बदलकर लोगो को हंसाने आ गए है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments