Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentKareena Kapoor Birthday: एक्टिंग और ट्रेंड सेट करने में माहिर करीना, बयानों...

Kareena Kapoor Birthday: एक्टिंग और ट्रेंड सेट करने में माहिर करीना, बयानों से लेकर बेटों के नाम तक विवादों से घिरी रही

बेबो के नाम से मशहूर बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज यानि 21 september को अपना जन्मदिन मनाती हैं. करीना कपूर का नाम ऐसी एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. करीना कपूर ने अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, ओमकारा, जब वी मेट, तलाश, हीरोइन, थ्री इटियट्स जैसी तमाम फिल्मों से अपने अभिनय का सिक्का जमाया. हाल ही में वह आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आईं. बेबो को लेकर खास बात यह है कि उन्होंने अपने अभिनय, ग्लैमर और स्टाइल से तो खुद का साबित किया ही है, साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में कई नए ट्रेंड भी सेट किए हैं आइये जानते है उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते –

करीना कपूर परिचय 

करीना कपूर का जन्‍म मुंबई में 21 Sep 1980 को हुआ था. उनके दादा का नाम राज कपूर और उनके पिता का नाम रनधीर कपूर और मां का नाम बबिता है. और तीनो अपने समय के मशहूर अभिनेता/अभिनेत्री रहे हैं. उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम करिश्‍मा कपूर है और वे भी हिन्‍दी फिल्‍मों में जाना-माना नाम हैं. उनका पूरा खानदान हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से कहीं ना क‍हीं जुड़ा हुआ है. क्या आपको पता है बेबो के दादा राज कपूर उनका नाम सिद्धिमा रखने वाले थे. लेकिन जब बबीता (Babita) प्रेग्नेंट थीं तब वह लियो टॉलस्टॉय की किताब Anna Karenina पढ़ रही थीं जहां से करीना का नाम लिया गया है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत रिफ्यूजी फिल्म से की थी. करीना कपूर खान अब तक कई फिल्मों में अपनी सफल भूमिका निभा चुकी है. जिसके लिए वो छह फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार हासिल कर चुकी है.

Kareena Kapoor Birthday

फैशन ट्रेंड और फिटनेस का रखती है ख़ास ख्याल

बेबो ने साइज जीरो फिगर बनाकर सबको अचम्भित कर दिया था. करीना ने फिल्म ‘टशन’ के लिए अपने फिगर में बदलाव किया था. उस फिल्म में उन्होंने बिकिनी सीन भी दिया था. ये करीना की सैफ अली खान के साथ पहली फिल्म थी. उन्होंने जब यह फिगर अपनाया तो शायद खुद भी नहीं सोचा होगा कि फैंस के बीच इसका क्रेज इस कदर बन जाएगा. हालांकि इस बात के लिए करीना की काफी किरकिरी भी हुई थी.

Kareena Kapoor Birthday

करीना कुछ भी नया लुक अपनाने में हिचकती नहीं हैं. तभी तो करीना ने फिल्म ‘ऐतराज’ और ‘हलचल’ के लिए अपने बालों को लाइट गोल्डन कलर में डाई करवाया था. हालांकि करीना का यह लुक फैंस को काफी पसंद आया था. लेकिन फैशन एक्सपर्ट के मुताबिक उनका यह लुक आज भी अच्छा नहीं माना जाता.

शादी से लेकर बच्चो के नाम तक रही विवादों से घिरी

बेबो ने अक्टूबर 2012 में एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी की थी. इस शादी को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला था. इसके बाद वे सिर्फ शादी ही नहीं करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर के नाम को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला था. सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल हुई थी. करीना और आमिर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के वक्त भी करीना काफी ट्रोल हुई थीं. सोशल मीडिया पर उनके पुराने स्टेटमेंट्स खूब वायरल हुए थे और फिल्म के कलेक्शन पर भी असर देखने को मिला था.

Kareena Kapoor Birthday

करीना कपूर की नेटवर्थ

एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की नेटवर्थ 440 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं एक फिल्म के लिए वो 7-10 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. करीना सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि ब्रांड प्रमोशन्स और इवेंट्स आदि से भी कमाई करती हैं. जानकारी के मुताबिक करीना के कार कलेक्शन में मर्सडीज बेंच एस, ऑडी क्यू 7, रेंज रोवर स्पॉर्ट एसयूवी और लेक्सस एलएक्स 470 शुमार है. 

Kareena Kapoor Birthday

करीना कपूर खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 9.6 मिलियन फैंस फॉलोअर्स हैं. उनकी आने वाली फिल्मो की लिस्ट में ‘सारे जहां से अच्छा’, ‘तख्त’ और ‘वीरे दी वेडिंग 2’ फिल्म शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments