बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर की पिछले कुछ दिनों से एक खबर सुर्खियो में थी. खबर थी कि एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने जा रही है कुछ दिन पहले करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुईं. इन फोटोज को देखकर ऐसा लगा कि करीना फिर से मां बनने वाली है. उनके टमी को देखकर यूजर्स ने उसे बेबी बंप समझना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर शेयर की ये बात
सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए तीसरी बार मां बनने को लेकर हो रही बातो पर करीना कपूर ने कहा है कि. ‘शांत रहिए, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. सैफ का कहना कि उसने पहले ही जनसंख्या में अपना काफी योगदान दे दिया हैं.’ आगे करीना ने हाहाहा की इमोजी भी बनाया.
आख़िरकार एक्ट्रेस की इस पोस्ट से साफ हो गया है कि वो मां नहीं बनने वाली हैं, और जो खबरें चल रही हैं वो महज एक अफवाह है. हालांकि जिस तरह से करीना ने इस खबर पर अपनी बात रखी है वो काफी मज़ेदार है.करीना के ये मजेदार अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है.
पहले से ही चार बच्चो के पिता है सैफ
सैफ अली खान के पहले से ही चार बच्चे है उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं, सारा अली खीन और इब्राहिम अली खान हैं। वहीं, दूसरी पत्नी करीना कपूर के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं. जेह का जन्म पिछले साल फरवरी में ही हुआ था. सोशल मीडिया पर करीना की एक तस्वीर वायरल होने के बाद से उनके प्रेग्नेंट होने के अंदाजा लगा रहे थे, जिन्हें बेबो ने अब दूर कर दिया है.
करीना कपुर की आने वाली फिल्मे
करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नज़र आएंगी. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा वहइ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं. यह फिल्म जापानी नॉवेल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है. वहीं, सैफ अली खान विक्रम वेधा में नजर आएंगे.