Sunday, November 27, 2022
HomeEntertainmentKartik Aaryan-Rashmika madhana: कार्तिक आर्यन ने शेयर की रश्मिका मन्धाना संग फोटो,...

Kartik Aaryan-Rashmika madhana: कार्तिक आर्यन ने शेयर की रश्मिका मन्धाना संग फोटो, इस प्रोजेक्ट में करेगे साथ काम

भूल-भुलैया-2′ की सफलता के बाद उभरते हुए एक्टर कार्तिक आर्यन का कैरियर ऊंचाईयों को छूने लगा है. एक्टर को एक के बाद एक फिल्म मिल रही है और साथ ही उनके पास विज्ञापनों की क़तार लग गई है. हाल ही कार्तिक की साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को शेयर कर कार्तिक ने रश्मिका को अपना वाओ पार्टनर बताया है.

विज्ञापन में साथ काम करेगी कार्तिक आर्यन की जोड़ी

भूलभुलैया 2 फेम एक्टर कार्तिक आर्यन और साऊथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी अभी तक किसी फिल्म में साथ नहीं नजर आई है. फिल्म का तो अभी पता नहीं विज्ञापन में इनकी जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. कार्तिक और रश्मिका सौंदर्य विज्ञापन में नजर आएंगे. कार्तिक ने रश्मिका के साथ इसी ऐड से सम्बंधित एक फोटो शेयर की है. कुछ दिन पहले यह खबर थी कि कार्तिक और रश्मिका को वाओ स्किन साइंस प्रोडक्ट के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना गया है. यह तस्वीर इसी प्रोडक्ट को लेकर है.

बॉलीवुड के इन प्रोजेक्ट्स में रश्मिका मन्धाना

साउथ में अपना जलवा बिखेरने के बाद रश्मिका अब बॉलीवुड में भी डेब्यू करने को तैयार हैं. उनके हाथ में एक नहीं बल्कि तीन फिल्मो का प्रोजेक्ट हैं. एक्ट्रेस रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू और रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में भी नजर आएंगी. इसके बाद जल्द ही ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू करेंगी इसके अलावा एक्ट्रेस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबाय में भी काम कर रही हैं. जो जल्द ही आपको थियेटरो में देखने को मिल जायेगी. 

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट

कार्तिक आर्यन के हाथ में कई बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स हैं. वह इस समय कृति सेनन संग फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर बिजी हैं. वहीं कार्तिक ‘सत्य प्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी संग  नजर आएंगे. इसके अलावा कार्तिक को कैप्टन इंडिया में भी लीड रोल निभाते देखा जाएगा. इसके आलवा कार्तिक को आशिकी थ्री मूवी में देखा जा सकेगा जिसमे वे रश्मिका मन्धाना संग स्क्रीन शेयर करते नजर आयेगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments