हमारे हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बड़ा महत्व है. सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ के दिन निर्जल उपवास रखती हैं. फिर शाम के समय चांद को देखने के बाद ही व्रत पारण करती है. करवा चौथ के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं. इस दिन वह नई-नवेली दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं. करवा चौथ के दिन हर महिला सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. ज्यादातर महिलाएं इस मौके पर साड़ी, लहंगा या सूट पहनती हैं और एक से बढ़कर एक ज्वेलरी पहनकर ट्रेडिशनल लुक लेती हैं. सुंदरता को निखारने के लिए मेकअप सबसे अहम है. आइये जानते है मेकअप के कुछ टिप्स और आइडियाज जिससे आप करवा चौथ पर दिख सकती है सबसे अलग –
स्किन के अनुसार चुनें ड्रेस
करवा चौथ पर खुबसुरत दिखने के लिए सबसे जरुरी ड्रेस का रोल होता है. इसलिए जरूरी है कि आप इस दिन ऐसी ड्रेस पहने जो आप पर पूरी तरह से मैच करे. ड्रेस का कलर अपने स्किन कलर के हिसाब से चुनें. लेकिन थोड़े ट्रेंडी रंग का चुनाव करें, अगर आप रंग फेयर है तो खिलते हुए ब्राइट कलर पहनें.
पहले करवाचौथ पर ट्रेडिशनल लुक ही खूबसूरत लगता है. ऐसे में आप साड़ी, शादी या सगाई का लहंगा पहन सकती हैं. इसके अलावा आजकल लहंगा साड़ी का विकल्प भी मौजूद है.
हैवी ज्वेलरी से आएगा ग्रेस
वैसे तो आप करवा चौथ पर ड्रेस कैसा पहनते है ज्वेलरी उसी हिसाब से पहननी चाहिए पर ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी का अपना अलग ही लुक होता है. अगर आप ट्रेडिशनल तरीके से तैयार हो रही है तो आप हैवी ज्वेलरी ही पहन. साथ ही मांगटीका जरूर पहनें. आजकल बड़े मांगटीके का ट्रेंड है, लेकिन आप अपने चेहरे के हिसाब से इसके आकार का चुनाव करें. मांगटीका को अच्छा सा हेयरस्टाइल बनाकर टक करें.
हेयरस्टाइल
करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं अपने बालों को खुला रखना ज्यादा पसंद करती हैं, परन्तु ज्यादा देर तक बाल को खुला रखने ठीक नहीं रहता. हालांकि, इस दिन कई महिलाएं बन बनाती हैं, ऐसे में आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो सामने से कोई हेयर स्टाइल बना सकती हैं. जैसे कि आप जूड़ा या पोनी भी बना सकती हैं. जूड़े या पोनी में गजरे का इस्तेमाल करेंगी, तो ये बहुत खूबसूरत लगेगा. इसके अलावा बालों में पफ बना सकती हैं.
कैसे करे मेकअप
करवा चौथ के दिन तैयार होने के लिए अक्सर महिलाए पार्लर जाती है. लेकिन वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो महंगे पैकेज या फिर भीड़ की वजह से पार्लर नहीं जा पाती हैं. वह घर पर ही तैयार होती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस करवा चाैथ पर घर पर तैयार हो रही हैं तो स्टेप बाय स्टेप ये इजी फेस मेकअप टिप्स अपना कर पार्लर जैसा लुक पा सकती हैं.
आइस
करवा चौथ के दिन व्रत रखने की वजह से स्किन रुखी हो जाती है इसके लिए आप मेकअप से पहले फेस पर आइस से मसाज करें. इससे फेस पर ग्लो आ जाता है. मेकअप लांग लास्टिंग होता है यानी कि देर तक चलता है.
माश्चराइजर
मेकअप शुरू करने से पहले अपने चेहरे पर माश्चराइजर अच्छे से लगाएं. इससे मेकअप एक अच्छा लुक देता है.
प्राइमर
अब मेकअप की शुरुआत करते हुए सबसे पहले चेहरे को मॉइश्चराइज करने के बाद सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें. क्योंकि यह आपको परफेक्ट बेस देता है. साथ ही प्राइमर स्किन और मेकअप के बीच एक लेयर बनाता है, जिससे पोर्स छोटे हो जाते हैं, साथ ही चेहरा मुलायम और ग्लोइंग लगता है.
फाउंडेशन
प्राइमर करने के बाद आप चेहरे पर फाउंडेशन लगाये, लेकिन फाउंडेशन लगाते वक्त अपनी स्किन टोन का जरूर ध्यान रखें. इसके अलावा इस बात का ध्यान रखे फाउंडेशन का अधिक इस्तेमाल ना करें. क्योंकि ऐसा करने से त्वचा पर क्रैक आ जाता है. फ़ौंडेशन की पतली लेयर ही लगाये.
कंसीलर
कंसीलर के प्रयोग से स्किन के दाग-धब्बे और पिंपल्स छिपाये जा सकते हैं. इसलिए फाउंडेशन के बाद कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करे, लेकिन कंसीलर के प्रयोग करने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि यह आपके स्किन टोन से मैच करता रहना चाहिए.
आई मेकअप
अगर आप हेवी मेकअप से बच रहे है तो केवल आंखों को हाईलाइट कर देने से इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है. आई मेकअप करते समय अपनी ड्रेस के लुक को एक बार जरुर दख ले. कई बार काजल और आईलाइनर से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है, लेकिन आप आईशैडो का इस्तेमाल कर रही हैं तो अपनी साड़ी के कलर से मिलता-जुलता टच दें. यह आपके लुक को और खूबसूरत करेगा.
लिपस्टिक
करवा चौथ के दिन लाल रंग का खास महत्व होता है, क्योंकि यह सुहागन का प्रतीक होता है. इसलिए इस दिन ज्यादातर महिलाएं रेड लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. आप अपनी साड़ी या फिर लहंगे से मैचिंग लिपस्टिक लगा सकती हैं.
वर्तमान समय में डार्क लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है. आप चाहें लिपस्टिक के हल्के शेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.