सुहागन महिलाओं का त्यौहार करवाचौथ इस वर्ष 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन सभी विवाहित महिलाएं अपने सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखती है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि करवाचौथ का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है. करवाचौथ का उपवास महिलाएं रात में चांद को देखने और उन्हें अर्घ्य देने के बाद ही खोलती हैं. वहीं करवाचौथ के दिन सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. ऐसे में अगर आप भी करवाचौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो अन्य सुहाग सामग्री के साथ मेहंदी को भी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. सुहागन के लिए मेहंदी के मायने अत्याधिक महत्वपूर्ण होता है. इसलिए आइये देखे कुछ ख़ास अरेबिक डिज़ाइन –
डॉट अरेबिक मेहंदी डिजाइंस
अगर आप के पास ज्यादा समय नहीं है तो आप अपने हाथो पर डॉट के साथ अरेबिक डिजाइंस को लगा सकते है. इसमे आपको समय भी कम लगेगा और मेहनत भी ज्यादा नहीं करनी होगी. आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन को फ्रंट और बैक दोनों तरह से हाथों पर लगा सकती हैं.
फूलो वाला अरेबिक डिज़ाइन
छोटे-छोटे फूल बने अरेबिक मेहंदी के ये डिजाइन रचने के बाद हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. करवा चौथ पर लगाने के लिए यह बैक और फ्रंट हैंड डिजाइन बहुत ही सुंदर लगते है.
मोर पंख वाले अरेबिक डिज़ाइन
आज कल फैशन के ट्रेंड में मोर पंखो वाले दुल्हन मेहंदी डिजाइनों का ट्रेंड है लेकिन हाउस वाइफ हो या ऑफिस वाली हर महिला के लिए दुल्हन मेहंदी लगाना कम ही संभव हो पाता है. ऐसे में हम आपको कुछ मोर पंख वाले अरेबिक डिज़ाइन के बारे बताने जा रहे है