करवा चौथ हिन्दू धर्म के व्रत त्योहारों में से एक है. इस वर्ष यह व्रत तेरह अक्तूबर को मनाया जायेगा. इस दिन महिलाये अपने पति की लम्बी आयु और सेहत के लिए व्रत रखती है. और रात में चांद का दीदार कर अर्घ्य देकर उपवास खोलती हैं इस दिन महिलाये सोलह श्रृंगार करती है. इन सब श्रृंगारो में सबसे ज्यादा महत्व मेहंदी का होता है महिलाए इस दिन अपने हाथो पर मेहंदी लगवाती या लगाती है आइये हम आपको कुछ खुबसूरत मेहंदी डिज़ाइनो के बारे में बताते है जो आपके खूबसूरती में चार चाँद लगा देगे –
बेल पत्तियों वाली दुल्हन मेहंदी
अगर आप इस बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली हैं तो इस डिजाइन को भी पिक कर सकती हैं. आप उंगलियों पर पत्तियां या बेल बनवा सकती हैं और हथेली पर महिला की आकृति बनवाएं. कलाई के पास आप ‘करवा चौथ’ लिखवा सकती है
मेहंदी से लिखवाये जीवन साथी का नाम
बनाये करवा चौथ पूजा की तस्वीर
आप करवा चौथ के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनाना चाह रही हैं तो इसे बेझिझक ट्राई करें. एक हाथ पर आप महिला की आकृति बनवाएं, जिसके एक हाथ में छलनी और दूसरे हाथ में पूजा की थाली हो. आप उंगलियों पर ऐसा डिजाइन बनवाए, जिससे लगे कि उसी महिला की साड़ी या लहंगे के घेरे हों. अपने दूसरे हाथ पर आप करवा चौथ स्पेशल गाने के बोल लिखवा सकती हैं.
इन सब के अलावा यह मेहंदी डिजाइन भी आपके हाथो में बहुत ही खुबसूरत लगेगी.
मोर वाली डिजाइन
यह हर विवाहित और अविवाहित लड़की द्वारा पसंद किया जाने वाला फेमस डिज़ाइन है। इन दिनों मोर वाली डिजाइन बेहद पॉपुलर है। यह देखने में भी खूबसूरत लगती है और इसे लगाने से हाथ भी पूरी तरह से भर जाते हैं। इस मेहंदी के साथ खूबसूरत चूड़ियां पहनें जिससे डिजाइन बेहद खिल कर सामने आए।
झालर मेहंदी डिज़ाइन
झालर मेहंदी भी हमेशा ट्रेंड में रहती है. यह डिजाइन हाथों में बहुत खूबसूरत लगती है. ज्यादातर महिलाओं को ये लेटेस्ट डिजाइन खूब पसंद आ रही है. इसे लगाना भी आसान होता है. इस साल करवा चौथ पर आप भी ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
दूल्हा दुल्हन मेहंदी
इस साल करवा चौथ पर आप आप अपने हाथों पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर बनवा सकती हैं. इसी के साथ आप मेहंदी से ‘सौभाग्यवती भव:’ लिखवा सकती हैं.