Table of Contents
करवा चौथ में अब कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में अगर आप अभी तक करवाचौथ के लिए ड्रेस सेलेक्शन नहीं कर पाएं है, तो कपड़े सेलेक्ट कराने में हम आपकी हेल्प कर देते हैं. वैसे ज्यादातर महिलाए करवाचौथ पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. अगर आप करवा चौथ के लिए नई साड़ी खरीदने जा रही हैं तो पहले जान लीजिए कि किस तरह की साड़ियों का ट्रेंड चल रहा है. लेकिन अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती है तो हम आपके लिए कुछ आउटफिट्स के बारे में यहाँ बता रहे है.
शेड्स ऑफ बनारस
अगर आप करवा चौथ की खरीदारी करने जा रहे है तो शेड्स वाली बनारसी साड़ी की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, बनारसी साड़ी पर गोल्ड जूलरी, कांच की चूड़ियां, मांग में सिंदूर और माथे पर छोटी सी बिंदी, करवाचौथ के लिए इससे बेहतर लुक दूसरा हो ही नही सकता है.
फ्लोरल बाॅर्डर साड़ी
फ्लोरल प्रिंट आउटफिट टेंड में है. साड़ियों में भी आकर्षक फ्लोरल प्रिंट मिल रहे हैं लेकिन करवा चौथ के मौके पर सुंदर लुक के लिए बनारसी या सिल्क की साड़ी में बाॅर्डर पर फ्लोरल प्रिंट वाली इस डिजाइनर साड़ी को अपना सकते हैं. पीली साड़ी पर पिंक कलर के फूलों का बाॅर्डर और गोल्डन काम आपको नई दुल्हन जैसा लुक देगा.
रेड बनारसी साड़ी
करवाचौथ ऐसा त्यौहार है, जिस पर ज्यादातर महिलाए लाल रंग की साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं, ऐसे में बनारसी या सिल्क का साथ मिले तो लुक को रिक्रिएट करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है.
जरी वर्क वाली सिल्क साड़ी
सिल्क फैब्रिक पर गोल्डन जरी वर्क के काम वाली इस तरह की साड़ी ट्रेंड में है. हल्की और आरामदायक होने के साथ ही इसे पहने से आपका लुक खिल उठेगा.
साड़ी के साथ जैकेट
साड़ी एक ऐसी भारतीय वेशभूषा है जिसमें हर लड़की की खूबसूरती अपने आप ही बढ़ जाती है. लेकिन आप इस करवा चौथ अपने आपको इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइलिश जैकेट कैरी कर सकती हैं. आप किसी भी हल्की साड़ी के साथ हैवी जैकेट पहने. इससे आपका लुक भी बदलेगा.
प्रिंटेड साड़ी
अगर करवा चौथ पर भारी भरकम साड़ियों से अलग कुछ आरामदायक और अलग पहनना चाहते हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी को अपना सकते हैं. करवा चौथ पर पीच कलर, पाउडर ब्लू, पिंक या बेज रंग की साड़ी पर डार्क रंग के प्रिंट बहुत ही आकर्षक और खास लुक देंगे. साड़ी के साथ आप हैवी ब्लाउज या चोकर कैरी कर सकती हैं.
शिमरी साड़ी
इन दिनों शिमरी साड़ी का चलन बढ़ गया है. शादी पार्टी के मौके पर इस तरह की साड़ी बहुत सुंदर लुक देती है. करवा चौथ पर आप शिमर और ग्लिटर वर्क साड़ी पहन सकती हैं. लेस वर्क के साथ इस तरह की साड़ी आपको करवा चौथ के दिन अलग ही चमक देगी.
रफल साड़ी
आप अगर ट्रेडिशनल साड़ी पहनते हुए आ रहे हैं, तो अब आपको रफल साड़ी भी ट्राई करनी चाहिए. यह साड़ी लुक सभी पर अच्छा लगता है. आपको अगर फ्यूजन लुक पसंद है, तो इस लुक को जरूर क्रिएट करें.
करवा चौथ पर ट्राई करे इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स
थ्रीपीस इंडो वेस्टर्स ड्रेस
करवाचौथ पर आप ट्रेडिशनल से हटके लुक पाने के लिए आप थ्रीपीस इंडो वेस्टर्स ड्रेस आउटफिट कैरी कर सकती हैं. इस ड्रेस को पहनने के बाद आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगी. इस ड्रेस के साथ आप अपने बालों को खुला रखें. इससे हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रहेगी.
गाउन
अपने आपको क्लासी लुक देने के लिए आप इस बार करवा चौथ पर गाउन ट्राई करें. इंडो-वेस्टर्न का ट्विस्ट देने के लिए आप सिल्क फैबरिक का गाउन कैरी कर सकती हैं. हैवी गाउन के साथ आप लाइट मेकअप लें, और कोई प्यारा सा हेयर स्टाइल कैरी करें.
लॉन्ग स्कर्ट विथ मैचिंग टॉप
साड़ी या फिर दूसरे ट्रेडिशनल आउटफिट से आप कोई अलग ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आप एथनिक लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकते हैं. इसके साथ मैचिंग टॉप टीमअप करें. यह फ्यूजन लुक भी काफी पॉप्युलर है.
स्लिट कट कुर्ता
आपको अगर बिल्कुल सिम्पल लुक चाहिए, तो आप स्लिट कुर्ता विद जींस भी ट्राई कर सकते हैं. इस ड्रेस में भी काफी प्यारी लुक आती है. इस आउटफिट के साथ मैचिंग जूलरी स्टाइल करें.
को-ऑर्ड सेट
कलरफूल को-ऑर्ड सेट करवा चौथ के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. इससे ना सिर्फ आपके लुक में चेंज आएगा. बल्कि आप इसे आसानी से कैरी भी कर पाएंगी. अगर आप इस करवा चौथ पर इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते है. ये लुक आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेगा.
धोती कुर्ता सेट
धोती पैंट और कुर्ता भी इंडो वेस्टर्न लुक के लिए काफी यूनिक ऑप्शन है. इस तरह का आउटफिट कैरी करके आप खुद को सबसे अलग दिखा सकती है. धोती पैंट के लिए सिल्क फेब्रिक का ही कपड़ा चुने, और कुर्ते को थोड़ा स्टाइलिश सिलवाएं. अगर आप रेडिमेड ड्रेस खरीद रही हैं तो करवा चौथ के लिए डार्क कलर को चुनें. इस लुक में आप काफी एलीगेंट नजर आएंगी.