पीएम मोदी कल यानि 19 november को दक्षिण भारत और उत्तर भारत के संस्कृति के एक होने के अद्वभुत क्षण यानि काशी तमिल संगमम का शुभारंभ करेंगे. इस प्रदर्शनी को लेकर वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्साहित हैं. यही नहीं प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ इस प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर स्वयम वर्चुअल संवाद किया. आपको बता दे की वाराणसी के इस दौरे से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर अद्वभुत सन्देश दिया
पीएम ने किया ट्वीट
वाराणसी में होने वाले काशी तमिल समागम के उद्घाटन में आने से पहले पीएम मोदी ने बीते गुरुवार को ट्वीट करके लिखा कि यह अभूतपूर्व आयोजन एक भारत, उन्नत भारत के लिए हो रहा है. काशी-तमिल संगमम सबसे अलग कार्यक्रम है. इसके साथ ही पीएम ने ‘काशी-तमिल संगमम’ का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘ये वीडियो वाराणसी और तमिलनाडु के कल्चरल हेरिटेज के बारे में बताता है.
यूपी सीएम योगी ने भी किया ट्वीट
सीएम योगी ने भी ट्वीट करके लिखा कि काशी हो या तमिलनाडु, हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता और दार्शनिक विरासत एक ही है. ‘काशी तमिल संगमम’ इस ‘एकजुट राज्य’ की पवित्र और समृद्ध भावना को अभिव्यक्त करने का एक अनूठा माध्यम है. बाबा विश्वनाथ के पवित्र स्थान पर ‘काशी-तमिल संगम’ समारोह में भाग लेने वाले सभी अतिथियों/गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत है. यह समारोह माननीय प्रधानमंत्री के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ संकल्प को एक नया आयाम देगा. पूरे भारत को प्यार के धागे से बांधने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत है.
19 नवम्बर को वाराणसी आयेगे पीएम मोदी
19 नवंबर यानी कल पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड आएंगे. जहाँ वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर से काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक ‘तिरुक्कुरल’ व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करेंगे. इस विमोचन के साक्षी तमिलनाडु से आ रहे 12 धर्माचार्य बनेंगे. इन धर्माचार्यो के लिए अलग पंडाल बनाया गया है. पीएम मोदी इन्हें सम्मानित कर आशीर्वाद लेंगे.
इसके अलावा पीएम तमिलनाडु से आने वाले 210 स्टूडेंट से संवाद कर सकते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कलाकार तीन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसमें ख्यात संगीतकार इलैयाराजा का भी कार्यक्रम शामिल है. अंत में प्रधानमंत्री का जनसभा के लिए संबोधन होगा
छोटा तमिलनाडु दिखेगा काशी में
काशी तमिल समागमम में आने वाले आदिनाम को काशी में बसे लघु तमिलनाडु का भ्रमण भी कराया जाएगा. हनुमान घाट और उसके आसपास स्थित शंकर मठ सहित अन्य मंदिरों को भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा तमिलनाडु के परिवारों के बीच भी वहां से आने वाले लोगों को ले जाया जाएगा. इसके जरिए काशी में तमिल परंपरा के जीवंत उदाहरण को भी प्रस्तुत किया जाएगा.
पुलिस आयुक्त ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कमी या लापरवाही ना हो इसको लेकर हर जगह कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बीएचयू परिसर को एसपीजी अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया. बृहस्पतिवार की दोपहर एसपीजी, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.