अगर आप ने KGF 2 मूवीज देखा है | तो आपको मोहन जुनेजा के बारे में पता ही होगा | उन्ही को लेकर आज बड़ी दुःख भरी खबर आई है | मोहन जुनेजा ने आज 7 मई 2022 (शनिवार) को आखिरी सांस ली | उनका बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था | मोहन जुनेजा 54 वर्ष के थे | मोहन जुनेजा का आज शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। एक्टर और कॉमेडियन मोहन जुनेजा के इस तरह दुनिया से चले जाने पर उनके परिवार वाले और फैंस को बहोत ही गहरा धक्का लगा |
मोहन जुनेजा के करियर की शुरुआत मोहन जुनेजा ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉमेडियन के रूप में की थी। 2003 में मोहन जुनेजा ने “पक्का चुक्का” फिल्म से शुरुआत की थी |केजीएफ में उन्होंने पत्रकार आनंद के मुखबिर की भूमिका निभाई। इससे पहले उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया और अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में दीं