Monday, November 21, 2022
HomeTrendingKhatron Ke Khiladi 12: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जीता पहला टास्क,आइये जाने...

Khatron Ke Khiladi 12: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जीता पहला टास्क,आइये जाने कौन है जीत के करीब

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर आप एक्साइटेड तो बहुत होंगे. अपने फेवरेट स्टार्स का डेयरडेविल अंदाज देखना भला किसे पसद नहीं होगा. रोहित शेट्टी का ये शो लंबे इंतजार के बाद 2 जुलाई को शुरू हो गया.

रोहित शेट्टी के शो का पहला एपिसोड सुपर हिट रहा. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने फुल स्वैग के साथ फिल्मी अंदाज में एंट्री की. रोहित शेट्टी से लेकर सभी कंटेस्टेंट्स तक, काफी चिल मूड में दिखे. कंटेस्टेंट्स ने अपने मजाकिया अंदाज से शो के एंटरटेनमेंट लेवल को हाई रखा. 

पहले एपिसोड की शुरुआत सृष्टि झा के सोलो एक्ट से हुई.कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस ने अपनी गर्दन पर अजगर लपेटा हुआ था.इसके बाद निशांत भट्ट ने प्रतीक सहजपाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रतीक ने अभी तक लड़कियों के दिल जीते पर रिएलिटी शो की ट्रॉफी नहीं.

पहले स्टंट में सृष्टि झा (Sristy Jha) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच मुकाबला था.हेलिकॉप्टर से एक गर्म गद्दा लगाया गया.ये हेलिकॉप्टर एक समुद्र के ऊपर से उड़ेगा और गद्दा समुद्र के ऊपर तैरता है.पानी का टेंपरेचर छह डिग्री था.रुबीना और सृष्टि को गद्दे के ऊपर और हेलिकॉप्टर की सीढ़ियों से सारे झंडे निकालने हैं.दोनों को ठंडे पानी में कूदना था.

रुबीना दिलैक की फैन्स ने की तारीफ

पहले ही एपिसोड में सभी सेलेब्स फुल ऑन जोश में दिखे. टास्क में सबने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. टीवी सेलेब्स का डेयरडेविल रूप देखकर फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं. रुबीना दिलैक अपने पहले ही टास्क के बाद से ट्विटर पर Sherni Rubina in KKK12 के नाम से ट्रेंड होने लगीं. ट्रेंड होना बनता भी है. आखिर टीवी की बॉस लेडी रुबीना ने अपने पहले ही स्टंट में शानदार जीत हासिल करके ये बता दिया कि वो ये शो जीतने आई है.

टास्क में जन्नत-फैसल आमने-सामने आए

इस साल खतरों के खिलाड़ी 12 में सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर और फैसल शेख ने भी एंट्री ली है. शो के पहले ही एपिसोड में दोनों ने टास्क में एक दूसरे को टक्कर दी. जन्नत और फैसल को पानी में रहकर स्टंट करना था. स्टंट करने से पहले फैसल काफी डर रहे थे, उनका कहना था कि उन्हें स्विमिंग नहीं आती है. ऐसे में वो टास्क नहीं कर पाएंगे. लेकिन फैसल जैसे ही टास्क करने पानी में उतरे तो उन्होंने कमाल कर दिया. 

फैसल शेख ने पूरे जोश और जज्बे के साथ टास्क किया. जन्नत ने भी टास्क में अपना 100% दिया और पूरा टास्क कंप्लीट किया, लेकिन फैसल ने जन्नत से पहले ही स्टंट को पूरा कर शो के पहले एपिसोड में ही जीत हासिल की और अपने लाखों फैंस को खुश कर दिया. 

इनके अलावा प्रतीक सहजपाल, कनिका मान, राजीव अदातिया, शिवांगी जोशी ने भी पहले एपिसोड में जीत हासिल की. अब देखने वाली बात होगी कि डेंजर जोन में आए बाकी कंटेस्टेंट्स में से कौन सबसे पहले एलिमिनेट होता है.

कनिका मान ने बताया पेरेंट्स को बिना बताएं लिया हिस्सा

शिवांगी जोशी और मोहित मलिक ने भी ये ही टास्क किया. शिवांगी जोशी ने बताया कि वह ताइक्वांडो, बाइक राइडिंग, बॉक्सिंग और राइफल शूटिंग जानती हैं. कनिका मान ने बताया कि वह खतरों के खिलाड़ी में बिना अपने पेरेंट्स को बताए हिस्सा लिया.वह टीवी इंडस्ट्री में अपने पेरेंट्स की मर्जी के बिना आई हैं. उनके पेरेंट्स ने जब टीवी में म्यूजिक वीडियो में देखा तो शॉक रह गए. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments