Monday, November 28, 2022
HomeTechnologyKia EV6: किआ EV6 जाने कब होगी भारत में लॉन्च

Kia EV6: किआ EV6 जाने कब होगी भारत में लॉन्च

किआ इंडिया (Kia India) अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी EV6 को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। किआ की और से भारत में पहला इलेक्ट्रिक कार है | किआ इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी EV6 को 2 जून, 2022 को पेश करने की पुष्टि की है।  

कंपनी इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए प्री-बुकिंग 26 मई को शुरू करेगी, जबकि कीमत की घोषणा के बाद अगले महीने डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। भारत में किआ ईवी6 की कीमत 65 लाख से 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।  

किआ की यह आने वाली कार फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें लगा फ़ास्ट चार्जर बैटरी को महज 18 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज कर देगा। किआ इंडिया के आकार के मामले में बात करे तो जीटी-लाइन 4695 मिमी लंबी, 1890 मिमी चौड़ी और 1550 मिमी उंची है।

इस कार का व्हीलबेस 2900 मिमी है, जो किसी थर्ड रॉ एसयूवी के बराबर है। इन आयामों का मतलब साफ है, कि EV6 को एक विशाल केबिन मिलगा। जिसमें 520-लीटर का Boot Space स्पेस दिया जाएगा। जिसे आप 1300 लीटर तक बढ़ा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

इसके अलावा पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया जाएगा जिसके तहत ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments