तेलगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू.वी कृष्णम राजू का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि कुछ दिन से वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ से जूझ रहे थे कृष्णा राजू साऊथ के तेलगू सिनेमा के रिबेल स्टार माने जाते है.
नहीं रहे तेलगू के रिबेल स्टार
कृष्णम राजू कुछ दिनों से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार वो COVID-19 के बाद होने वाली परेशानियों को झेल रहे थे . उन्हें पिछले महीने 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनके दिल की धड़कन अचानक बिगड़ गई थी. एक्टर की किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही थी. यू.वी. कृष्णम राजू को जबसे अस्पताल में भर्ती किया गया था, तभी से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. लेकिन रविवार को उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कृष्णम राजू की निधन की खबर से पुरे तेलगू सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है.
एक्टर प्रभास से कृष्णम राजू का था ख़ास कनेक्शन
कृष्णम राजू साऊथ अभिनेता बाहुबली फेम प्रभास के चाचा थे उनका और एक्टर प्रभास का बॉन्ड बहुत ही जबरजस्त था. राजू ने प्रभास के साथ कई फिल्मों में काम किया था. इनमें ‘रिबेल’, ‘राधे श्याम’, ‘बिल्ला द डॉन’ और ‘द रिटर्न ऑफ रिबेल 2’ शामिल हैं. प्रभास अपने अंकल कृष्णम राजू के बहुत करीब थे. राजू करे निधन से एक्टर प्रभास के घर में गम का माहौल है.
कई फिल्मो में किया था काम
कृष्णम राजू ने अपने फ़िल्मी कैरियर में करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साउथ सिनेमा में उनका कैरेक्टर्स बागी जैसा सेट किया था. इसलिए उन्हें ‘रेबेल स्टार’ भी कहा जाता था. उनकी पहली फिल्म 1966 में तेलुगू फिल्म ‘Chilaka Gorinka’ थी. फिल्मों में शानदार काम करने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था. वहीं, अगर उनके राजनीतिक कैरियर की बात करे तो साल 1998 से लेकर 2002 तक वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्य मंत्री रहे थे.
पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया शोक
एक्टर के निधन के बाद साउथ सिनेमा के तमाम सितारे और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि – ‘श्री यूवी कृष्णम राजू गरु के निधन से दुखी हूं. आने वाली पीढ़ी उनकी सिनेमाई प्रतिभा और रचनात्मकता को याद रखेगी. वह कम्युनिटि सेवा में भी सबसे आगे थे और एक राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना’.
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है कि, ‘यह जानकर दुख हुआ कि तेलुगू सिनेमा के चहेते सितारे और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू कृष्णम राजू गारू हमें छोड़कर चले गए. उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय से लाखों दिल जीते और समाज की बेहतरी के लिए काम किया. उनका निधन हमारे तेलुगु सिनेमा में एक गहरा शून्य छोड़ देता है. मेरी संवेदना.
साउथ के डायरेक्टर मारुति ने भी कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये जानकर बेहद दुख हुआ कि दिग्गज एक्टर और रेबल स्टार कृष्णम राजू हमारे बीच नहीं हैं. प्रभास गारू और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान कृष्णम राजू सर की आत्मा को शांति दें. आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे.’
कृष्णम राजू एक एक्टर ही नहीं बल्कि राजनीति में भी सक्रिय रहे. साल 1998 से लेकर 2002 तक वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्य मंत्री रहे. उन्होंने अपने अपने करियर (Krishnam Raju Career) में अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के बीच अच्छी खासी पहचान बनाई है. उन्हें तीन स्टेट नंदी अवॉर्ड और साउथ के 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं.